परमानेंट लॉक डाऊन नहीं चाहिए :- विधायक संजय केलकर

ठाणे | कठोर लॉकडाउन से ठाणे शहर को किसी तरह का परहेज नहीं है लेकिन परमानेंट लॉकडाउन नहीं चाहिए क्योंकि इस स्थिति में हर वर्ग की आर्थिक स्थिति निश्चित तौर पर चरमरा जाएगी , इस बात पर भाजपा विधायक संजय केलकर ने शिष्टमंडल के साथ ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को निवेदन देकर लॉक डाऊन में कुछ हद तक नरमी देने की मांग की है शिष्टमंडल में भाजपा ठाणे शहर जिला अध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे और भाजपा व्यापारी संगठना के ठाणे अध्यक्ष मितेश शाह भी शामिल थे , राज्य सरकार ने सर्वकाल लॉकडाउन जाहिर किया है जिसका सामान्य नागरिकों के साथ ही कारोबारी , व्यापारी , उद्योगपति तथा दुकानदार विरोध कर रहे हैं कहा गया है कि एक तो पहले ही लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है ऊपर से परमानेंट लॉकडाउन के कारण उनकी स्थिति और भी बिगड़ेगी इन बातों का जिक्र जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को दिए गए ज्ञापन में विधायक केलकर ने किया है |

हर दिन लॉकडाउन से लोगों को भोजन की समस्या भी आ सकती है अचानक हर दिन लॉकडाउन से छोटे दुकानदारों , व्यापारी तथा कारोबाारियों की कमाई का जरिया ही समाप्त हो जाएगा , राज्य सरकार से आग्रह किया गया है कि वे लोगों का अर्थचक्र बाधित नहीं करे , स्थायी लॉकडाउन का सबसे बुरा असर गरीबों पर पड़ेगा , एक तो सरकार प्रभावित परिवारों को एक पैसे की भी मदद नहीं दे रही है वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए विधायक संजय केलकर व भाजपा शहर अध्यक्ष निंजन डावखरे ने ठाणे के नौपाड़ा परिसर के व्यापारियों तथा भाजपा ठाणे शहर व्यापारी संगठना अध्यक्ष मितेश शाह के साथ ठाणे जिलाधिकारी नार्वेकर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया साथ ही मांग की गई कि स्थायी लॉकडाउन ठाणेकरों को नहीं चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *