पवार के नागरी सुविधा केंद्र प्लान पर राज्य भर में होगा अमल

ठाणे | ठाणे जिला परिषद के उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी (सामान्य प्रशासन) अजिंक्य पवार द्वारा तैयार किए गए ग्रामपंचायत नागरी सुविधा केंद्र प्लान को राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है इस प्लान पर राज्य भर में अमल किया जाएगा , विदित हो कि उस्मानाबाद जिला परिषद में कार्य करने के दौरान अजिंक्य पवार ने नागरी सुविधा केंद्र बनाने का प्लान तैयार किया था , जिसे अब राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है |

प्लान के तहत तमाम ग्रामपंचायतों में नागरी सुविधा केंद्र साकार किए जाएंगे , जिसको लेकर ग्राम विकास विभाग ने राज्य के सभी जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित भी किया है इस उपलब्धि के लिए अजिंक्य पवार पर अभिनंदन की बारिश हो रही है राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियानांतर्गत सन 2019-20 के प्रारुप में ग्रामपंचायत के लिए नागरी सुविधा केंद्र बनाने हेतु प्रारुप प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य प्रकल्प संचालक ने दिया था तथा उस्मानाबाद , गडचिरौली तथा ठाणे जिला परिषद की ओर से राज्य प्रकल्प संचालक , राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान कार्यालय को नागरी सुविधा केंद्र निर्माण का प्लान प्रस्तुत किया गया था , ग्रामविकास विभाग की ओर से उस्मानाबाद जिप के तत्त्कालीन कार्यरत उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी अजिंक्य पवार द्वारा प्रस्तुत नागरी सुविधा केंद्र बांधकाम प्रारुप (प्लान) को राज्य के लिए चयनित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *