पहले मानसून की बारिश ने खोला गोरखपुर विकास का पोल

गोरखपुर / कृष्णकुमार शर्मा | उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद में विकास का दावा करने वालो की पोल मानसून की पहली वारिश ने खोल दिया और गौरतलब है कि गोरखपुर में बीजेपी के सांसद है और यह शहर प्रदेश के मुखिया का गृह जनपद है जिसका काम यहां के नगर निगम द्वारा किया जाता है ? लेकिन अभी गोरखपुर में मानसून ने अपना पहला कदम ही रखा था कि गोरखपुर नगर निगम के सारे पोल खुल गए और इनके सारे दावे फेल होते नजर आये |

आपको बताते चले कि यह वही जगह है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए गोरखपुर सांसद रवि किशन व गोरखपुर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल में तीखी नोक झोंक हुई थी , मामला था जलजमाव लेकिन पक्का पुल निर्माण होने के बावजूद मालवीय नगर इलाके में जलजमाव की स्थिति पहले से भी बत्तर है मोहल्ले वासियो द्वारा मिली सूचना के अनुसार जब हमारे पत्रकारों की टीम ने जायजा लिया तो पता चला कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों के दरवाजे तक बरसात का पानी जमा है और ऐसे में लोग घरों में कैद से हो गए है अब देखना यह है कि गोरखपुर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कब तक करती है और स्थानीय लोगों को अपनी तकलीफों से छुटकारा कब तक मिलता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *