पहाड़ी भागो की बुझने वाली है प्यास

ठाणे | मुंब्रा प्रभाग समिति के अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 33 ड में नई जलवाहिनी बिछाने के कामों का शुभारंभ हो गया है पाइपलाइन बिछ जाने के बाद अलमास कॉलोनी परिसर के साथ ही पहाड़ी भागों के लोगों की प्यास निश्चित तौर पर बुझने वाली है इन बातों का जिक्र करते हुए स्थानीय नगरसेवक शाह आलम ने कहा है कि प्रभाग में अन्य कई विकास कार्यों को भी पूरा किया जाएगा , इसके लिए उनका प्रयास जारी है |

आपको बता दे कि जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने के कार्यों का शुभारंभ नगरसेवक शाह आलम के हाथों किया गया , इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब परिसर की पानी समस्या मिटने वाली है साथ ही तकनीकी बाधाएं भी दूर कर ली गई है सबसे अहम बात है कि पाइप बिछाने को लेकर जो जमीन की समस्या पैदा हो रही थी उसे भी सुलझा लिया गया है खान बंधु ने अपनी जमीन से पाइप लाइन बिछाने की सहमति दे दी है उनके प्रति मैं शुक्रिया अदा करता हूं इन बातों का जिक्र करते हुए शाह आलम का कहना था कि आगे भी सड़क , नाले तथा अन्य विकास कामों को भी पूरा करेंगे , उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि स्थानीय नागरिकों ने उन्हें हर विकास कार्यों में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है जिस कारण वह भी सदैव उनके प्रति उत्साहित रहे हैं उनका प्रयास है कि प्रभाग क्रमांक 33 की आधारभूत समस्याओं का जल्द से जल्द निदान हो जाए , इसके लिए वे मनपा प्रशासन के साथ भी लगातार पाठ पुरावा कर रहे हैं और उन्हें इस काम में सफलता भी मिली है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *