पांचवीं के छात्र का अपहरण पिता से मांगी गई एक करोड़ की फिरौती

गोरखपुर / पिपराईच |   कहीं भी बड़ा कांड हो लेकिन गोरखपुर का नाम बाद में ही सही आता जरूर है कानपुर और गोंडा के बाद अब गोरखपुर में बदमाशों ने पांचवीं में पढ़ने वाले एक बच्‍चे का अपहरण कर सनसनी फैलाने की कोशिश की है एक ताजा मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव से 14 साल के बलराम गुप्ता को अगवा कर एक करोड़ रुपए की फरौती मांगी गई है आपको बताते चले कि रविवार शाम तीन बजे परिवारजनों की सूचना के बाद बच्चे की तलाश में पिपराइच पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ ही एसटीएफ की टीम को भी लगा दिया गया है जंगल धूसड़ से एक मुर्गा कारोबारी , मोबाइल सिम बेचने वाले एक दुकानदार और एक प्रापर्टी डीलर को हिरासत में लेकर पिपराईच पुलिस पूछताछ कर रही है वही बलराम गुप्ता के साथ अक्सर खेलने वाले उसके दोस्तों से भी घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है |

जंगल छत्रधारी गांव के मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्त पान की दुकान चलाते हैं उनका बेटा बलराम दिन में 12 बजे के आसपास खाना खाने के बाद टी शर्ट और पैंट पहनकर दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा लगभग 3 बजे महाजन गुप्ता के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उन्हें बताया कि बलराम का अपहरण का लिया गया है उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो अगला फोन रकम कब और कहां पहुंचानी है आपको बताया जाएगा फिलहाल पुलिस के लिए सरदर्द बना पिपराइच अपहरण का मामला पुलिस भी कदम फूंक – फूंक कर रख रही है आपको बता दें कि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है पुलिस ने भी पूछताछ के लिए कई लोगों को उठा लिया है और छानबीन में जुट गई है पुलिस भी इस मामले को जल्द से जल्द निपटाना चाहेगी क्योंकि मामला मुख्यमंत्री के शहर का है और सर दर्द इसलिए कहीं ज्यादा है तो वही बलराम के परिवार का हाल ठीक नही माँ रो रो कर अपने बच्चे के लिए तड़प रही है इस संदर्भ में जब क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सारी टीमें लगाई गई है हर तरह से कोशिश जारी है और बहुत ही जल्द फिरौती करने वाले को पकड़कर बच्चे की सकुशल बरामदगी की जाएगी    |