पांच हजार नागरिकों को चीनी और रवा का वितरण

ठाणे । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ठाणे शहर जिला महासचिव और ठाणे मनपा शिक्षण मंडल के पूर्व सदस्य हेमंत वाणी और उनकी धर्मपत्नी सीमा वाणी के द्वारा दिवाली के निमित्त 5000 लोगों के बीच चीनी और रवा का मुफ्त वितरण किया गया , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे की उपस्थिति में इस सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन हुआ , परांजपे ने वाणी दंपति की इस पहल की सराहना कीअपनी भावना व्यक्त करते हुए आनंद परांजपे ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई के कारण लोगों का जीना बेहाल हो गया है , खासकर दिवाली के परिप्रेक्ष्य में लोगों को कई तरह की आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में वाणी दंपति के द्वारा की गई पहल से सैकड़ों परिवारों को राहत पहुंचेगी , इससे इनकार नहीं किया जा सकता है दूसरी ओर हेमंत वाणी ने आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना ने तो आम नागरिकों की कमर ही तोड़ दी है ।

 इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दिवाली के निमित्त चीनी और रवा वितरण का निर्णय लिया वैसे भी हर साल  धार्मिक उत्सव के दौरान वे इस तरह का सेवाभावी कार्य करते रहे हैं हेमंत वाणी ने बताया कि इस तरह का सेवाभावी कार्य वे सामाजिक दायित्व के तहत ही कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस समाज के माध्यम से ही उन्हें जीवन में बहुत कुछ मिला है उसी का एक मामूली अंश वे लोगों के बीच देकर उनकी सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं इस तरह का सेवाभावी कार्य उनका परिवार वर्षों से करते आ रहा है आयोजित चीनी और रवा वितरण कार्यक्रम के दौरान 5000 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्शाई और उनके इस सेवाभावी कार्य का स्थानीय स्तर पर नागरिकों ने अच्छा खासा प्रतिसाद दिया ऐसे लोगों के प्रति अपनी भावना व्यक्त करता हूं कि उनका दिवाली भी खुशियों की दिवाली मने यही उनकी अपेक्षा है ।