पाकिस्तान में भी बैन हो सकता है टिकटॉक

इस्लामाबाद / पाकिस्तान |   पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी पी.टी.ए. ने चीन के लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बीगो को ब्लॉक कर दिया है इसके अलावा भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी इमरान की सरकार ने चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को बैन करने की धमकी दे दी है पाकिस्तान का आरोप है कि इन दोनों ऐप्स के जरिए मुल्क में अश्लीलता फैलाई जा रही है और यह देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं भारत में पिछले महीने टिकटॉक समेत चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाया गया था तभी से पाकिस्तान में भी इस तरह की मांग उठ रही थी पी.टी.ए. ने सोमवार रात इस बारे में मीडिया को एक बयान जारी किया इस बयान में कहा गया की चीनी ऐप्स के जरिए देश में अनैतिकता और अश्लीलता फैलाई जा रही है इसके खतरनाक नतीजे दिखाई दे रहे है  |

समाज के कई तबकों ने इन ऐप्स पर बैन की मांग की है टिकटॉक और बीगो को लेकर पाकिस्तान में नाराजगी बेहद ज्यादा हो चुकी है इससे युवाओ को भी खतरा है पाकिस्तान के कई सामाजिक संगठनों ने पी.टी.ए. को चिट्ठी लिखकर इन ऐप्स पर बैन की मांग की थी इस पर विचार के बाद पीटीए ने बयान जारी किया कहा की हमें कई तरह की शिकायतें मिल रही है इस तरह के ऐप्स का सोसायटी पर निगेटिव असर हो रहा है सबसे बड़ी फिक्र युवाओं को लेकर है वे इन ऐप्स की वजह से गुमराह होते जा रहे है इन कंपनियों को पाकिस्तान के कानून के हिसाब से काम करना होगा नहीं तो इन कम्पनियो को बैन कर दिया जाएगा पाकिस्तान सरकार ने pubg गेम को भी बंद कर दिया है इन चीनी एप्प्स के कारण पाकिस्तान की सरकार खतरे में पड़ गई थी कुछ महीने पहले पाकिस्तान की दो टिकटॉक स्टार हरीम शाह और संदल खटक के वीडियो बहुत वायरल हो रहे थे उन वीडियो में वो प्रधानमंत्री इमरान और कुछ मंत्रियों के साथ नजर आ रही थी तब इन मंत्रियों का काफी विरोध हुआ था मीडिया में भी इनका मुद्दा कई दिनों तक चाय था पाकिस्तान ने मामले को ठंडा करने के लिए उन लड़कियों को कन्नड़ भेज दिया था अब उन्होंने वहां की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है  |