पाकिस्तान से भेजी टिड्डिया अब पहुंची सोनौली बार्डर किसान हुए परेशान  

सोनौली / महाराजगंज  |     एक तरफ कोरोना जैसे महामारी से पूरा देश जूझ रहा है वही पाकिस्तान की राजनीतिक साजिश से सीमावर्ती क्षेत्र के किसान परेशान हैं सोनौली बार्डर सीमावर्ती क्षेत्रों के पाकिस्तान से आये टिड्डियों के दल के हमले से किसान परेशान हैं टिड्डियां खास कर हरे आम के पेड़ धान की नर्सरी सहित अन्य हरे फसलो पर हमला करते हुए उसे नुकसान पहुंचा रही है टिड्डियों के हमले की शिकायत किसान अमरनाथ पांडे ने कृषि विभाग के अधिकारियों से किए जिस पर कृषि विभाग नौतनवा के दो कर्मचारी सीमावर्ती क्षेत्र के महुआवा गांव में पहुंचकर स्थित की जानकारी ली और खेत में पहुंचे और गहन जांच कर टिड्डियो को देखा ।

इस संबंध में ओम प्रकाश कृषि रक्षा प्रवेक्षक नौतनवा तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि सुनील पासवान ने बताया कि यह टिड्डिया स्थानीय स्तर की है यह धान की नर्सरी , आम के पौधे , हरे पेड़ की पत्तों को काटकर नुकसान पहुंचाते हैं बता दे कि इस तरह की टिड्डियों को ग्रास हॉपर कहां जाता है इस तरह की टिड्डिया इस समय सीमावर्ती क्षेत्रों में देखने को मिल रही है इन्हें भगाने के लिए एक विशेष तरह का घोल का उपयोग किया जा सकता है  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट