पाटलिपुत्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

पटना |       सामाजिक संस्था रिलायबल इंडिया के सौजन्य से समाज में अलग – अलग क्षेत्र से जुड़े 105 लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये पाटलिपुत्र सम्मान से सम्मानित किया गया है राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित शिवी कम्युनिटी हॉल में पाटलिपुत्र सम्मान समारोह का आयोजन रिलायबल इंडिया के सौजन्य से किया गया , कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी , इसके बाद अतिथियों को फूल – बुके देकर स्वागत किया गया , कार्यक्रम का संचालन चंदन मिश्रा और राजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया , मोबिल कंपनी सेभकोल प्रस्तुत पाटलिपुत्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रहमदेव पासवान , सिटीजन केयर के एम.डी. चंदन कुमार सेभकोल की एम.डी. प्रियंका सिंह और सुधांशु कुमार , समाजसेविका मधु मंजरी , आप्त सचिव शशांक शेखर सिन्हा , ए.एन कॉलेज के प्रिंसिपल एस.पी. शाही , अभिनेत्री आरती ओलविया , अंशुल होम के डायरेक्टर राहुल सिंह , नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर मौसम शर्मा और जेनिथ कामर्स एकाडेमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह मौजूद थे     |

रिलायबल इंडिया के एम.डी. विनय पाठक ने बताया कि बिहार में अलग – अलग क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये पाटलिपुत्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मानित किया गया हैं जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं सम्मानित किये जाने वाले लोगों में कलाकार , फैशन डिजाइनर , मॉडल , कवि , लेखक , पत्रकार , समाज सेवक , डॉक्टर , शिक्षक और खिलाड़ी समेत सभी वर्गो के लोग शामिल हैं      |