पारंपरिक रूप से संपन्न हुआ छठ महापर्व

ठाणे । ठाणे के दिवा कलवा और मुंब्रा परिसर में छठ महापर्व का भली – भांति पारंपरिक रूप से समापन हो गया पूरी भक्ति के साथ भक्तों ने उगते सूर्य देव की आराधना की आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा ठाणे सहित उपनगरों मेंं धूमधाम से मनाया गया सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने 54 घंटे का निर्जला व्रत पूरा किया इस दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था मुंब्रा पुलिस थाने के सीनियर पीआई अशोक कडलग के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शहाजी शेलके, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र किंगरे, पुलिस हवलदार मोरे, कोली, सालुंके,  कारगोडे, पुलिस नाईक तामोरे, वैरागकर, पाटील, देसले, पुलिस सिपाही पाटील, गायकवाड, गायकवाड सहित अन्य पुलिस बल के जवान व फायर ब्रिगेड व टीडीआर एफ के जवान के मौजूद थे दिवा पूर्व के साबे गांव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के दिवा उप शहर प्रमुख सचिन पाटील, वरिष्ठ शिव सैनिक राम पाटील, पूर्व नगरसेविका अंकिता विजय पाटील, द्वारा छठ व्रतियों के लिए चूहा ब्रीज के पास स्व. जयराम मंगलया पाटील घाट पर व्यवस्था की गई थी , मुंब्रादेवी कालोनी में उ.भा.मंडल दिवा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया था ताकि छठ व्रतियों को सहुलियत हो दिवा पूर्व के दातिवली तालाब पर शिवसेना उपविभाग प्रमुख सचिन चौबे द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भजन गायक विजय मिश्र (नाना मिश्रा), गायिका श्यामा कुमारी पंडित, अश्विन पांडेय, रोशन रसीला द्वारा छठ गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया , भाजपा की तरफ से रोशन भगत, रोहिदास मुंडे, अजय सिंह आदि लोगों के सहयोग से छठ व्रतियों के लिए आयोजन किया गया था ठाणे के रायलादेवी तालाब छठी मैया पूजा समिति के संयोजक अध्यक्ष कुलदीप तिवारी, रामप्रवेश निषाद,राजेश तिवारी, राकेश मिश्रा, अमित कुमार तिवारी, सुरेश मिश्रा, पंडित राममिलन शुक्ला, शिव शंकर शुक्ला, संजय दिक्षित, रमेश गुप्ता सहित आदि पदाधिकारियों की तरफ से भक्तों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चाय,पानी, नाश्ते का व्यापक इंतजाम किया गया था । 

कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अतिथि के रूप में मौजूद थे शिंदे ने छठ भक्तों को शुभकामनाएं दी मालूम हो कि दिवा में शिवसेना उपविभाग प्रमुख सचिन चौबे की टीम द्वारा लगभग 5 हजार छठ व्रतियों के लिए चाय,पोहे व पानी आदि की व्यवस्था की गई थी छठ पर्व के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभाग प्रमुख चरणदास म्हात्रे, उमेश भगत, शशीकांत पाटील आदि मौजूद थे वहींं शिवसेना के उप-विभाग प्रमुख सचिन चौबेे के मार्गदर्शन में प्रदीप जायसवाल, मनोज गुप्ता, गुड्डू पटवा, के.के शुक्ला, सुरेंद्र तिवारी, भूपेंद्र मिश्रा, विकास चौबे, अनुराग चौबे, मुकेश पाण्डेय, अरविंद पांडेय, जयदेव मिश्रा, कौशल त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, अनिल पांडेय, श्याम यादव, विनायक सिंह, अभिषेक चौबे, ओमप्रकाश तिवारी,  अमित शुक्ला, रोहित गुप्ता, अनिकेत कन्नौजिया, राहुल निषाद आदि की तरफ से चाय और पानी वितरित किया गया छठ ब्रतियों का शंकर मन्दिर तालाब पर उमड़ा सैलाब   मुंब्रा और कलवा परिसर में  छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा, तालाबों पर छठ ब्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना की रविवार की शाम होते ही मुंब्रेश्वर शिव मंदिर स्थित तालाब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी इस बार अर्सिया फाउंडेशन की रिदा रासिद की तरफ से तालाब परिसर की समुचित साफ सफाई के साथ ही समुचित व्यवस्था की गई थी, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी गायिका अलका झा ने अपने गीतों से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया  | 

 कलवा पूर्व में मफतलाल तालाब पर विधायक जितेन्द्र आव्हाड के मार्गदर्शन में छठ पूजा का आयोजन किया गया जिसमें नगरसेवक मिलिंद पाटील ,महेश सालवी ,वर्षा मोरे , पप्पू सिंह , सुभाष यादव, अरविंद यादव , रिंकू यादव, अशोक चौबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे विधायक आव्हाड के नेतृत्व में घोलाई देबी नगर, इंदिरा नगर, शिवशक्ति नगर,भास्कर नगर में मुफ्त गन्ना वितरण समाजसेवी एवं राकांपा के कार्यकर्ता बी पी शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।