पार्किग अनियमितता मामले में ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों पर हो कार्रवाई :- संजय वाघुले

ठाणे | ठाणे को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है तो वहीं ठाणे में पोखरण रोड पार्किंग प्लाजा में हुए अनियमित्ता पर भाजपा नगरसेवक संजय बाघुले ने ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई करने की माँग की है संजय वाघुले ने कहा है कि आशर रेसिडेंसी इमारत का निर्माण करते समय भवन निर्माता ने सुविधा भूखंड पर बने पार्किंग प्लाजा को मनपा के सूपुर्द कर दिया था गौरतलब है कि इसके बाद मनपा ने अगस्त 2011 में प्लाजा का काम मेसर्स ऑटो फैब कंपनी को छह महीने के लिए सौंप दिया था , इसके ऐवज में मनपा को प्रतिमाह 14 हजार 500 रुपए दिए जा रहे थे , इस काम के लिए निविदा निकलने के बाद एक कंपनी ने सर्वाधिक 72 हजार रुपए की बोली लगाई थी इतना ही नहीं इसे लेकर 12 अगस्त 2013 को महासभा में बाकायदा प्रस्ताव भी मंजूर किया गया था हालांकि आठ साल बितने के बाद भी इस प्रस्ताव पर मनपा की तरफ से किसी तरह कार्यान्वयन नहीं किया गया लेकिन बीते साल 22 जुलाई तक पार्किंग प्लाजा पुराने ठेकेदार के कद्ब्रजे में ही था |

वाघुले ने कहा कि पार्किंग प्लाजा में एक मंजिला संबंधित ठेकेदार ही इस्तेमाल कर रहा है , उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पांच साल में 32.77 लाख और उसके बाद अगले तीन सालों में 20.52 लाख रुपए के राजस्व को संबंधित ठेकेदार ने डूबाने का काम किया है , इन रुपयों की मनपा की तरफ से वसूली नहीं किया जा रहा है , उन्होंने कहा कि इसे लेकर मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा और अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे का ध्यान आकृष्ट किया गया है , उन्होंने कहा है कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए संबंधित ठेकेदार पर मामला पंजीकृत कराते हुए काली सूची में डाल किराया वसूला जाए , इसके साथ ही मामले में मिलीभगत करने वाले अधिकारियों की जांच की जाए , वहीं इस संदर्भ में मनपा जनसंपर्क विभाग के उपायुक्त संदीप मालवी को संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया , देखना यह है कि मनपा इस विषय को कितनी गंभीरता लेती है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *