पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया परिवार के साथ कोरोना टीका

ठाणे | ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवारवालों के साथ ठाणे सिविल अस्पताल में कोरोना का टीका लिया , इसी मौके पर शिंदे के पिता संभाजी शिंदे और उनकी धर्मपत्नी लता शिंदे ने भी टीका लगवाया , इस अवसर पर ठाणे जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलास पवार भी उपस्थित थे , कोरोना टीका लगवाने के बाद पालकमंत्री ने ठाणेकरों से आग्रह किया कि वे बेहचिक होकर टीका लगवाए , इस सुरक्षा कवच की अनदेखी नहीं करने की सलाह उन्होंने ठाणेकरों को दी |

कोरोना टीका लगवाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिंदे ने कहा कि सी.एम. उद्धव ठाकरे द्वारा शनिवार को सर्वपक्षीय बैठक बुलाई जा रही है जिसमें लोगों के हितों को देखते हुए लॉकडाऊन को लेकर निर्णय लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना रोगियों का ग्राफ बढ़ रहा है हर स्थिति पर विच़ार कर लॉकडाऊन को लेकर उपयुक्त निर्णय लिए जाएंगे , इसी दौरान शिंदे ने कहा कि राज्य में कोरोना टीका के साथ ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी होने नहीं दी जाएगी , इसको लेकर सी.एम. उद्धव ठाकरे व राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हैं कहा गया है कि महाराष्ट्र को आबादी की लिहाज से कोरोना टीका उपलब्ध कराया जाएगा , एक या दो दिन भले ही टीके की कमी हो लेकिन टीकाकरण अभियान नहीं थमेगा , इन बातों का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि जिन स्थानों पर रोगियों की संखया अधिक है वहां स्वास्थ्य यंत्रणा को मजबूत किया जा रहा है रेमडेसिवीर दवा की कालाबााजारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कते हुए शिंदे ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईकी जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *