पालकमंत्री शिंदे को मिला आठ हजार पी.पी.ई. किट का उपहार

ठाणे | ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को चर्चित कोरोना रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप पवार ने आठ हजार पी.पी.ई. किट उपहार में दिया और इस किट का उपयोग कोरोना जंग में किया जाएगा इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य रविंद्र फाटक भी उपस्थित थे |

कोरोना से युद्ध में लगातार पूरे महाराष्ट्र में सेवाभावी सहयोग देनेवाले डॉ. दिलीप पवार इसके पहले दर्जनों बार ठाणे , मुंबई , पुणे , रायगड़ के साथ ही महाराष्ट्र के ग्रामीण भागों में कोरोनारोधी चिकित्सा सामग्रियों का फ्री में वितरण करते रहे हैं कोरोना की दूसरी लहर महाराष्ट्र में शुरू होने के साथ ही डॉ. पवार ने फिर सेवाभावी मुहिम की शुरुआत की और कहा जा रहा है कि इन पी.पी.ई. किट का वितरण पालकमंत्री एकनाथ शिंदे तथा विधानपरिषद सदस्य रविंद्र फाटक विभिन्न सरकारी अस्पतालों में करेंगे , इस अवसर पर शिंदे और फाटक ने डॉ. पवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी सेवा का मूल्य आंकलन नहीं किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *