पालक मंत्री के हाथों हुआ बुश कंपनी में तैयार कोविड अस्पताल का उद्दघाटन  

ठाणे |      महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे के द्वारा घोषित कल से समूचे राज्य में मेरा परिवार – मेरी जवाबदारी नामक चलाई जाने वाली मुहिम के तहत व कोविड 19 से लड़ने के लिए बुश कंपनी में तैयार कोविड अस्पताल का शुभारंभ पालक मंत्री एकनाथ शिंदे व मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के मौजूदगी में किया गया वहीं शहर में मनपा छत्रपती शिवाजी महाराज अस्पताल के अंतर्गत बालकुम साकेत परिसर में पहला कोविड अस्पताल पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर पूर्व मनपा आयुक्त विजय सिंघल के अगुवाई में 1043 बेड का कोविड अस्पताल लगभग 21 दिनों में तैयार किया गया था जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे के हाथों किया गया था वहीं दूसरे टप्पे में वागले इस्टेट प्रभाग सामिति के अंतर्गत बुश कंपनी के परिसर में 490 बेड का कोविड अस्पताल का काम युद्ध स्तर पर चल रहा था और इस पर पालक मंत्री शिंदे का विशेष ध्यान था वहीं महापौर नरेश म्हस्के ने लगातार संबंधित अधिकारियों से बातचीत जारी रखा था आज इस अस्पताल का अनोपचारिक तरीके से पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों से संपन्न हुआ साथ ही शिंदे ने कहा कि अब शहर वासियों को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए इस अस्पताल के शुरुआत होने से बड़ी राहत मिलेंगी उन्होंने कहा कि इस बीमारी से पीड़ित एक भी व्यक्ति को बेड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और ठाणे शहर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है इसके अलावा मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में कोविड 19 के विरुद्ध लड़ने के लिए मनपा पूरी तरह से सक्षम है और नागरिकों के हित में यह बड़ी उपलब्धि है साथ ही इस अस्पताल में 440 बेड है और जिसमें 350 बेड आईसीयु रहित व 90 बेड नार्मल है और कल से नागरिकों के सेवा के लिए शुरू हो जाएगा इस अवसर पर नगरसेवक एकनाथ भोईर , अतिरिक्त आयुक्त गणेश देशमुख , उप आयुक्त अशोक बुरपल्ले , जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर आदी उपस्थित थे    |