पालक मंत्री ने दिया ठाणे मनपा को सभी मरम्मतिकरण कार्य पूर्ण करने का आदेश 

ठाणे |     ठाणे शहर क्षेत्र के अंतर्गत एम.एम.आर.डी.ए. , एम.एस.आर.डी.सी. , सार्वजनिक बांधकाम विभाग , एम.आय.डी.सी. , राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जैसे तमाम अधिकारों की देखभाल करने की जवाबदारी ठाणे मनपा के पास है संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर मनपा का बरसात के मौसम में बदनामी होती है जिसको लेकर सड़कों की मरम्मतीकरण के लिए आवश्यक निधी उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभाग को पालक मंत्री शिंदे ने आदेश दिया सड़कों की मरम्मतीकरण व देखभाल के विषय में शिंदे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ में एक बैठक की शहर के कुछ मुख्य सड़कों पर बरसात के मौसम में गड्ढों की भरमार हो गई है जिसके वजह से वाहन चालकों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है शहर के तीन हातनाका उड़ान पुल , कॅडबरी जंक्शन उड़ानपुल , कापरबावड़ी उड़ानपुल , घोडबंदर रोड पर बने उड़ानपुल , कापबावड़ी से आत्माराम पाटील चौक (भिवंडी बायपास) , मुंब्रा बायपास जैसे तमाम मुख्य सड़कों को एम.एम.आर.डी.ए. , एम.एस.आर.डी.सी. , सार्वजनिक बांधकाम विभाग , राष्ट्रीय राजमार्ग आदि मरम्मतीकरण अपेक्षित है लेकिन बार – बार सड़कों पर गड्ढों के कारण नागरिकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वहीं इस बदनामी का सामना केवल मनपा को सहन करना पड़ता है इसके अलावा पालकमंत्री शिंदे ने इस साल के स्थगित सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया और आने वाले साल में सड़कों के मरम्मतीकरण के निधी के लिए तत्काल निर्णय ले और जनवरी माह से ही इस विषय पर कार्यवाई शुरू कर बरसात आने के पहले ही सड़कों का मरम्मतीकरण करने का निर्देश पालक मंत्री शिंदे ने इस बैठक में दिया इस बैठक में नगरविकास विभाग 2 के मुख्य सचिव महेश पाठक , ठाणे महापालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा , एम.एम.आर.डी.ए. केे सहायक आयुुुक्त गोविंदराज , मुख्य अभियंता नारकर , एम.एस.आर.डी.सी. के मुख्य अभियंता अनिल गायकवाड , सार्वजनिक बांधकाम विभाग कोकण के मुख्य अभियंता , राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणाचे मुख्य अभियंता आदी उपस्थित थे    |