पिता के अधूरे सपनों को विधायक बनकर पूरा करना चाहते हैं :- एड. सुभाष यादव 

आजमगढ़ |       आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा में केवल एक ही नाम चर्चा में है वह है एड. सुभाष यादव का क्योंकि वे अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा में खुशहाली लाने के लिए दिन – रात जनता की सेवा एवं क्षेत्र के विकास में लगे हुए हैं गौरतलब हो उनके पिता श्याम नारायन यादव मुंबई , महाराष्ट्र से लेकर आजमगढ़ , उत्तर प्रदेश तक जनप्रतिनिधि के रूप में समाजसेवा की आवाज बुलंद किए हुए थे , वे सर्वमान्य नेता थे , वे बचपन से ही ज्ञानी और नेतृत्व‌ के धनी थे , बचपन से ही उनके अंदर कुछ विशेष करने की इच्छा दिखाई देती थी , शायद इसी वजह से वे बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद मुंबई आए , वास्तव में उनका झुकाव शिक्षा की ओर‌ था लेकिन उनके रिश्तेदारों ने सीएट कंपनी में उन्हें नौकरी करने का आग्रह किया , रिश्तेदारों का आग्रह वे ठुकरा नहीं सके , कंपनी में कड़ी मेहनत करते हुए भी उन्होंने शिक्षा से नाता नहीं तोड़ा इसीलिए लोग उन्हें प्रेम और सम्मान से उन्हें मास्टरजी कहते थे , उनका सी.एट. कंपनी में भी बड़ा सम्मान था , पढ़ें – लिखे और नेतृत्व के धनी श्यामनारायन यादव से लोग आग्रह करने लगे कि आप नगरसेवक का चुनाव लड़े , मास्टरजी जनता का आग्रह ठुकरा नहीं सके और वे निर्दलीय चुनाव मैदान में तराजू चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें और‌ विजयी हुए , तत्पश्चात वे निरंतर राजनीति में सक्रिय रहे , सन् 1985 में जब वे चुनाव जीते तो उस समय उनके कंधे से कंधा मिलाकर असंख्य लोग चलने लगे , 1985 से 1992 तक वे स्थायी समिति के सदस्य के रूप में निरंतर बृहन्मुंबई महानगरपालिका में मुंबई के विकास की आवाज बुलंद करते रहे , जब मास्टरजी चुनाव जीते थे उस समय महानगरपालिका नगरसेवक का क्षेत्र बहुत बड़ा होता था , उस समय नगरसेवक का क्षेत्र आज की तरह नहीं था वह क्षेत्र बहुत बड़ा होता था , इतने बड़े क्षेत्र का नगरसेवक बनना मतलब भारी जनसमर्थन प्राप्त करना , सचमुच में उनके सशक्त नेतृत्व का प्रमाण रहा , उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लोगों का उनके प्रति स्नेह उन्हें खींचने लगा फलस्वरुप उन्हें अपनी जन्मभूमि को अपनी कर्मभूमि बनाना पड़ा , स्व. श्यामनारायन यादव को आजमगढ़ जिले की गोपालपुर की जनता ने ऐतिहासिक विजय दिलाकर विधायक बना दिया , वे गोपालपुर के विधायक के रूप में सन् 2007 से 2012 तक क्षेत्र को चमका दिया , इसके पूर्व वे यादव संघ मुंबई के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष ही नहीं रहे अपितु उन्होंने यादव संघ मुंबई का नाम पूरे देश में रोशन किया , यादव संघ के स्कूल के माध्यम से उन्होंने शिक्षा का जो पौधा लगाया उसका लाभ पूरी मुंबई के लोगों को मिला , उन्होंने यादव समाज को महाराष्ट्र में आरक्षण भी दिलाया , वास्तव में वे समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे उन्होंने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी का झंडा गाड़ा , उनके पुत्र आजमगढ़ के दिग्गज सपा नेता एवं आजमगढ़ में शिक्षा में अपना विशेष स्थान रखने वाले सपा नेता एड. सुभाष यादव उनके त्याग और अपने कर्तव्य के बल पर आजमगढ़ के भावी विधायक हैं वे खुशहाल गोपालपुर का मिशन लेकर दिन रात काम कर रहे हैं सुभाष विधायक बने यही हम सभी की श्यामनारायन यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी        |