पिता के स्वर्गवास पर , मोबाइल से किये अंतिम दर्शन

मऊ / लल्लन चौहान   ।  कोरोना की वजह से पूरे देश मे लाकडाउन की स्थिति है जिसके वजह से अब परदेश से मजदूर पैदल ही पलायन अपने गाँव कर रहे है , तो वही कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही है तो कही अपनो का अन्तिम दर्शन भी करने का भाग्य नही मिल पा रहा , और अंतिम दर्शन के लिए भी मोबाइल का सहारा लिया जा रहा है ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश स्थित मउ जिला के ग्राम सभा भेलऊर चंगेरी में देखने को मिला जहा 95 वर्षीय सम्हारू चौहान का स्वर्गवास होने पर उनका अंतिम दर्शन मोबाइल के जरिये उनके बेटे रामचंद्र चौहान को कराया गया , पिता का अंतिम दर्शन कर चौहान फुट फुट कर रोये ।

बता दे कि यह जानकारी पूर्व ग्राम प्रधान महाचंद्र चौहान द्वारा मिली कि जब से लाॅकडाउन शुरू हुआ तब से मृतक अपने बेटे से मिलने की आश लगाए हुए थे लेकिन महाराष्ट्र की बिगड़ी हालत को देखकर मृतक की तबियत बिगड़े लगी और आज सुबह मृतक ने अंतिम सांस ली ।

पूर्व प्रधान महाचंद्र चौहान ने यह भी बताया कि  मृतक के तीन पुत्र है जिनमे दो लोग गाव में ही है लेकिन रामचंद्र चौहान मुम्बई के पालघर में फंसे हुए है और मृतक रामचंद्र के परिवार के साथ रहते थे , जिसके चलते उसकी चिन्ता बढ़ गयी थी , और आखिरी में मृतक को अपनी साँस को त्याग दिया , पूर्व प्रधान ने कहा कि यह कोरोना कहर पता नही किस किस को इस तरह की पीड़ा देगा और अपनों का अंतिम दर्शन मोबाइल से करना पड़ेगा ।