पितृग्राम कनैला में बड़ी सिद्दत से याद किये गये राहुल सांकृत्यायन

आज़मगढ़ | दुनिया के महान महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 128 वीं जयंती के अवसर पर उनके पितृग्राम कनैला में सञ्चालित महापंडित राहुल सांकृत्यायन बालिका इण्टर कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्यअतिथि आज़मगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाषचन्द्र दुबे ने कहा कि आज़मगढ़ की सरजमी पर जितने भी महापुरुषों और साहित्यकारों ने जन्म लिया उनमें राहुल सांकृत्यायन का अद्वितीय स्थान है मैं पूरी साफगोई से कहना चाहता हूँ कि जबतक यह दुनिया रहेगी तब तक राहुलजी की प्रासंगिकता बनी रहेगी , राहुलजी जैसे विद्वान कभी – कभी ही पैदा होते हैं राहुल की विद्वत्ता का लोहा पूरी दुनिया मानती है निःसन्देह आज़मगढ़ विद्वानों की सरजमीं है संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि एस.पी. लोकशिकायत उत्तर प्रदेश लखनऊ ने राहुल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमसब एक विराट व्यक्तित्व के धनी राहुल सांकृत्यायन की प्रासंगिकता पर चर्चा के लिए उपस्थित हुए हैं मेरा मानना है कि राहुल ने जितना देखा व सुना वह सब लिख दिया है दूसरे शब्दों में कहें तो राहुल सांकृत्यायन ने अपनी लेखनी से ज्ञान की गंगा को पूरी तरह से मथ डाला है और उस मंथन से जो भी चीजें निकली है उसे हमलोग संभाल भी नहीं पा रहे हैं वास्तव में राहुल की यात्रा संस्कृति की यात्रा थी वह समाज के लिए जीते थे तथा वह जन व लोग के लिए जीते थे , वह बौध्दपुत्र नहीं बल्कि भारत पुत्र थे , वास्तव में राहुल सांकृत्यायन भारतरत्न थे |

इस संगोष्ठी की अध्यक्षता सीए विजय शंकर पाण्डेय और संचालन राजेश्वरी पाण्डेय ने किया , जयन्ती समारोह के दूसरे सायंकालीन सत्र में विद्यालय के बच्चों और बच्चियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया , जिसमें उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की कहानी सद्गति की जीवंत प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया , जिसका निर्देशन राजेश्वरी पाण्डेय ने किया , नाटक के सभी पात्रों का अभिनय बहुत सराहनीय था , इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीनाथ सहाय , बजरंग मिश्र , लेखाधिकारी लोकेश श्रीवास्तव , अरुण कुमार तिवारी , गौरी शंकर सिंह , रामाश्रय सिंह , उदयभान यादव , डॉ. दिनकर राय , पत्रकार मुन्ना यादव मयंक , गामा यादव , विजय यादव , प्रख्यात रंगकर्मी अभिषेक पंडित , विद्यालय की प्रबंधक रीता पाण्डेय , गाँधीगिरी टीम के विवेक पाण्डेय , विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज पाण्डेय , गोदावरी मिश्रा , गुंजन सिंह , मधुसूदन पाण्डेय , बृजकिशोर पाण्डेय , हंसराज पेरियार , मोहम्मद इद्रीश अली , रीमा मिश्रा सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे , अन्त में विद्यालय के संस्थापक मदन मोहन पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *