पीयूष जायसवाल को मिला यूपीपीसीएस 2018 में डिप्टी कलेक्टर का पद

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     यूपीपीसीएस में अपने पहले प्रयास में डिप्टी कलेक्टर का पद मिला पीयूष जायसवाल को दो हजार अट्ठारह यूपीपीसीएस का रिजल्ट शुक्रवार को निकला जिसमें पियूष को 82 रैंक मिला क्षेत्र के गोला बाजार के मूल निवासी डॉ. अशोक कुमार जायसवाल के पुत्र पीयूष कुमार जायसवाल ने बीएसएबी इंटर कॉलेज गोला से 2006 में हाईस्कूल और 2008 में इंटर मैथ वर्ग से उत्तीर्ण किया इसके बाद इन्होंने यूपीटीयू गाजियाबाद से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में 2012 बीटेक और 2016 में आईआईटी जोधपुर से एमटेक की परीक्षा में उत्तीर्ण किया वर्तमान में यह प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र जालंधर में ब्रॉडकास्ट इंजीनियर के पद पर नियुक्त हैं पियूष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता और अपनी बहन प्रियंका जायसवाल को दिया पीयूष के डिप्टी कलेक्टर पद पर चुने जाने पर संजीव जायसवाल , संतोष जायसवाल , जितेंद्र कुमार जायसवाल आदि क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया  |