पुनः विवादों में आए हरियाणा के DGP 

अंबाला |       हरियाणा के DGP मनोज यादव पुनः एक बार विवादों में घिर गए हैं अब उन पर उत्पीड़न के आरोप लगे हैं IG वाईपूर्ण कुमार ने अंबाला के SP हामिद अख्तर को एक शिकायत देकर उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है साथ ही SCST एक्ट के तहत केस दर्ज करने की गुहार लगाई है तथा SP को दी शिकायत में IG वाईपूर्ण कुमार ने बताया है कि 3 अगस्त 2020 को सार्वजनिक अवकाश था उस दिन वे शहजादपुर थाने में बने मंदिर में माथा टेकने गए थे , उसी दिन तत्कालीन SP अभिषेक जोरवाल भी मंदिर में गए थे यह खबर 4 अगस्त के समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई है और आपको बता दे कि 17 अगस्त को पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने उन्हें एक पत्र जारी किया जिसमे उन्होंने पूछा कि क्या थाने में मंदिर स्थापित करने से पहले सरकार से अनुमति ली गई थी ? उस समय अंबाला के SP अभिषेक जोरवाल को न ऐसा कोई पत्र जारी किया गया और न ही ऐसा कोई सवाल पूछा गया , बता दे कि IG कुमार ने कहा कि मामले को लेकर उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया है तथा सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने DG और SP अंबाला को बताया कि शहजादपुर ट्रैफिक थाने में मंदिर 2011 से है और यह उनकी अंबाला पोस्टिंग से पहले का है लेकिन उनके मंदिर में जाने पर आपत्ति क्यों की जा रही है          |

मंदिर में सभी जाते हैं आम जनता पूजा करती है वे सार्वजनिक छुट्टी के दिन मंदिर गए थे और निजी तौर पर गए थे इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाने पर आपत्ति क्यों हो रही है ? मंदिर जाने पर आपत्ति है या मंदिर थाने में होने पर आपत्ति है ? इस तरह के सवाल – जवाब का क्या मतलब है ? और IG कुमार ने शिकायत में यह भी कहा कि इस बारे में 10 फरवरी 2021 को ACS राजीव अरोड़ा को भी पत्र लिखा था लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई , DGP मनोज यादव उन्हें किसी भी पूजा स्थल पर जाने से नहीं रोक सकते इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए , क्योंकि मनोज यादव ने 18 और 19 मार्च 2021 के अलावा 20 अप्रैल 2021 को भी एक पत्र लिखकर उनकी बेइज्जती की , डराया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी इसलिए उन्हें डर है कि मनोज यादव उन्हें व्यक्तिगत नुकसान भी पहुंचा सकते हैं और DGP मनोज यादव से पूछा गया कि उन्होंने मामले के बारे में और शिकायत देने के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया वहीं जब SP अंबाला हामिद अख्तर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में नो कमेंट प्लीज       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *