पुलिस इंस्पेक्टर सौ. प्रियात्मा मुठे बनती जा रही है अनोखी शख्सियत

ठाणे | ठाणे स्थित कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन की प्रियात्मा मुठे महिला पुलिस अधिकारी होने के बावजूद विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल होती है और लोगो की मदद करती है मुठे मूल रूप से अहमदनगर जिले की रहने वाली हैं माँ एक शिक्षिका थीं और पिता एक पुलिस अधिकारी थे , इसलिए बचपन में उन्हें यूनिफॉर्म का बहुत शौक था वह बचपन से ही कई खेलों में अग्रणी थीं , पहले तो उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी माँ की इच्छा के अनुसार एक शिक्षक के रूप में नौकरी की लेकिन उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया , जिसके बाद उनकी बहादुरी और कड़ी मेहनत ने उन्हें एक पुलिस अधिकारी बना दिया , ज्ञात हो कि मुठे द्वारा कई अपराधों की जांच की गयी और अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया और बता दे कि मुठे एक पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ एक माँ और एक पत्नी का भी फर्ज निभाते हुए कई राज्य स्तरीय खेल भी खेल रही है मुठे का कहना है कि इन सभी कामो में उनके पति और उनके बेटे का हमेशा समर्थन मिलता है जिसके वजह से उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं |

बता दे कि मुठे ने 2021 में हुए दुबई मिस यूनिवर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी पहचान बनाई और मिसेज यूनिवर्स का खिताब पाने वाली पहली भारतीय बनीं , प्रियतमा कई सामाजिक कार्यों में अग्रणी होने के साथ साथ हमेशा गरीबो और जरूरतमंदो तथा बच्चों की मदद करती नजर आती है उन्होंने पिछले महीने व्यक्तिगत रूप से अनाथ लड़कियों के लिए जीवन संवर्धन फाउंडेशन के आश्रम का दौरा किया और लड़कियों के लिए सामाजिक सुरक्षा का आश्वासन दिया , पुलिस निरीक्षक श्रीमती प्रियतमा मुठे के इन कार्यो से सभी क्षेत्रों में उनकी सराहना की जा रही है और मुठे कई महिलाओं की प्रेंरणा बन रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *