पुलिस चीफ के ऑफिस के सामने धमाका

काबुल |       अफगानिस्तान के पश्चिमी घोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोहा में रविवार को एक कार धमाका हुआ जिसमे करीब 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए अफसरों के मुताबिक यह घटना 11.15 बजे (स्थानीय समय) सुबह हुई धमाके से आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है यह एक आत्मघाती हमला था सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और देश के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरन ने कहा है कि धमाका घोर प्रांत के पुलिस चीफ ऑफिस के इंट्रेंस गेट के पास हुआ यहां पर दूसरे सरकारी ऑफिस भी हैं धमाके से ढहे घरों के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है घायलों में से ज्यादातर की स्थिति गंभीर है ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है आपको बता दे कि घोर प्रांत में अक्सर आतंकी संगठन तालिबान हमले करता है हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है यह ऐसे समय में हुआ है जब अफगानिस्तान और तालिबान के बीच शांति वार्ता चल रही है अफगानिस्तान के सरकारी अफसरों ने तालिबान के प्रतिनिधियों से आखिरी बार कतर में मुलाकात कर की थी बीते शुक्रवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के दक्षिणी इलाके में हमले न करने का भरोसा भी दिया था    |