पुलिस चौकी में हुई दावत अधिकारी समेत तमाम तस्कर रहे मौजूद

सोनौली / महाराजगंज  |   सोनौली कोतवाली के खनुआ पुलिस चौकी में दावत का आयोजन करना पांच पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया है शिकायत पर एसपी ने चौकी प्रभारी सहित पांचों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि सीओ का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है चर्चा है कि रविवार रात को पुलिस चौकी में हुई दावत में नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी और कस्टम के अधिकारी भी शामिल हुए थे , सीमा सील होने के बाद भी नेपाल बार्डर पर तस्करी की शिकायत शासन में हुई थी जिसकी एसपी की तरफ से गोपनीय जांच की जा रही थी , रविवार को खनुआ पुलिस चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, कांस्टेबल कमेश्वर निषाद, बृजेश कुमार,विजय बहादुर यादव और जावेद ने चौकी परिसर में ही दावत का आयोजन किया जिसमें बार्डर के अधिकारी शामिल हुए चर्चा है कि दावत में कई तस्कर भी पहुंचे थे ।

दावत में शामिल पुलिस क्षेत्राधिकारी हटाए गए जानकारी होते ही रविवार देर रात एसपी ने पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया दावत में शामिल सीओ नौतनवा राजू कुमार साव का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है , उन्हें सदर सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है सीओ तीन वर्षों से नौतनवा सर्किल में जमे हुए थे , हालांकि एसपी रोहित सिंह सजवान इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहे हैं उन्होंने कहा कि शिकायत पर पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है , इनका भी हुआ तबादला महराजगंज के एसपी रोहित सिंह सजवान ने नौतनवां सीओ राजू कुमार साव को सदर सर्किल में तैनात किया है सदर सीओ देवेंद्र कुमार को निचलौल भेजा गया है , निचलौल के सीओ रणविजय सिंह को नौतनवां सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा पुलिस लाइन में मौजूद 25 पुलिस कर्मियों को विभिन्न थानों पर तैनात किया गया है   ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट