पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार 

बलिया |          बलिया जिले के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-31/21 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा के द्वारा प्र0नि0 बैरिया एवं स्वाट टीम बलिया को घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों कि गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था , उक्त निर्देश के क्रम में प्र0नि0 बैरिया एवं स्वाट टीम बलिया द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के पश्चात संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 25.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक बैरिया हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र हेतु NH 31 बैरिया मांझी रोड पर मौजूद थे और तभी टोला सिवन राय की तरफ से स्वाट टीम के उ0नि0 संजय सरोज मय फोर्स के जिन्न बाबा स्थान पर आये स्वाट टीम के साथ अपराध तथा अपराधियों के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा था कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि चाँद दीयर की तरफ से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आ रहे हैं जो पहले ही किसी लूट की घटना को अंजाम दिये थे और आज पुनः किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं           |

उक्त सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक बैरिया मय पुलिस टीम के तत्काल मोटर साईकिल सवारों को पकड़ने हेतु मौजूद पुलिस बल के दो टीमें बनाकर मुखबिर को साथ लेकर अपने अपने सरकारी व निजी वाहन से तत्काल ठेकहाँ मोड़ आये तथा अपने वाहनों को बकुलहाँ रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर छिपाकर खड़ा कर के NH 31 मांझी बैरिया रोड पर बकुलहाँ रेलवे स्टेशन साइड में प्रभारी निरीक्षक बैरिया अपनी टीम के साथ तथा दूसरी तरफ SOG उ0नि0 मय टीम के छिपकर मुखबिर के बताये पलसर सवार व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर में चाँद दीयर की तरफ से एक मो0सा0 पर तीन व्यक्ति आते दिखाई पड़े मुखबिर उनकी ओर इशारा कर हट गया और करीब पहुँचते ही पुलिस टीम जैसे ही उनको रोकने के लिये सड़क पर आई तो पुलिस वालों को देखते ही एका एक ब्रेक लगाकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि लेकिन उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वो वहीं मोटरसाइकिल सहित गिर गये तथा पुनः उठकर उसमें से एक ने ललकारते हुये कहा कि पुलिस वाले हैं गोली चलाओ नहीं तो सभी पकड़े जायेंगे तभी उनमें से एक ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से सीधा पुलिस के ऊपर फायर कर दिया गया लेकिन पुलिस बल द्वारा पुलिस टैक्टिस का प्रयोग करते हुये पुलिस ने बचाव किया तथा हिकमत अमली से हमराही पुलिस बल की मदद से उन तीनों व्यक्तियों को समय 5.35 pm बजे दौड़ाकर घेर घार कर ठेकहाँ मोंड़ से करीब 50 मीटर चाँद दीयर की तरफ सड़क पर ही पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया              |

उन सभी से पूछताछ के बाद तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः गुड्डू , आकाश , अंकित बताया और उन सभी से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि हम लोगों के पास से जो रूपये बरामद हुये हैं उसे हम लोगों ने नई बस्ती बैजू का टोला के सामने बन्धे पर करीब एक सप्ताह पहले हम तीनों लोगों ने चन्दन सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह साकिन नैका लोहा टोला थाना रिविलगंज जिला सारण बिहार , अमर सिंह पुत्र विनोद सिंह साकिन नैका बड़का बैजू टोला थाना रिविलगंज जनपद सारण बिहार बबलू सिंह निवासी मुकेरवाँ थाना रिविलगंज जिला सारण बिहार के साथ मिलकर सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारियों से उनके मोटरसाइकिल से चांद दीयर की ओर जाते समय दोपहर बाद असलहा सटाकर 87,000/-रू. लूट लिये थे और यह पल्सर जो आज हम लोगों के पास से पकड़ी गयी है हम तीनो इसी मो0सा0 से थे तथा एक सफेद काली रंग की मो0सा0 जो चन्दन की है उस पर अमर , चन्दन तथा बबलू थे आपको बता दे कि उन सभी लोगो के पास से जो रूपये बरामद हुये हैं ये उसी लूट के हैं जो मुझे हिस्से में मिला था तथा बरामद असलहा तमंचा 3.15 बोर व कारतूस के विषय में अभियुक्त गुड्डू ने बताया कि यह वही असलहा है जो हमने घटना के समय प्रयोग किया था         |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *