पुस्तकालय होता हैं ज्ञान का मन्दिर :- गुड्डू खान

महाराजगंज | अंजुमन बज्मे अदब नौतनवा के सौजन्य से नौतनवा नगर में खुले नवीन पुस्तकालय मौलाना अबुल कलाम पुस्तकालय का उद्दघाटन आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिबिन काटकर किया , तदुपरान्त आयोजित कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष ने मरहूम मौलाना एजाज अहमद आजमी की याद मे मौलाना मोहम्मद अरफ़ात आजमी व अन्य द्वारा लिखी गयी ऐतिहासिक पुस्तक मजल्ला अक्स का विमोचन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने पुस्तकालय की तरक्की व उसकी उन्नति के लिये दुआ पढ़ी |

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का मन्दिर होता हैं और ज्ञान किसी धर्म व सम्प्रदाय में बंधकर नही रह सकता , ज्ञान का प्रसार जितना बढ़ेगा समाज की उन्नति भी उसी रफ्तार से बढ़ेगी , अंजुमन बज्मे अदब के प्रबंधक मौलाना अबुल कलाम ने बताया कि इस पुस्तकालय में मातृभाषा हिंदी , उर्दू , अरबी व अंग्रेजी भाषा मे लिखी गयी ऐतिहासिक पुस्तको का विशाल भण्डार है इस पुस्तकालय में आइये और अपने ज्ञान को बढ़ाइए ताकि समाज आपसे लाभान्वित हो सके , इस अवसर पर मकतब जामिया अरविया सेराजुल उलूम के प्रबंधक ओबैदुर रहमान तथा प्रधानाचार्य अब्दुल्लाह कासमी , हाफिज मोहम्मद सादिक , मौलाना मुफ़्ती सूफियान , मुफ़्ती मंजूर अहमद , मौलाना जियाउल हक , मुफ़्ती सरफुद्दीन , मौलाना आरिफ , मौलाना राशिदप्रमोद पाठक , नसीरुद्दीन नदवी , मुफ़्ती नूर मोहम्मद , मो. अली , अतीक अहमद , मौलाना कमरुलहसन , सद्दाम हुसैन , रफत , राहिल अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *