पूर्व मंत्री ने मांगा देवरिया में सपा के लिए वोट 

देवरिया / अमित विश्वकर्मा |     समाजवादी पार्टी के पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने देवरिया विधानसभा के विश्वकर्मा बाहुल्य इलाको में चौपाल लगाकर कहा भाजपा धोखेबाज पार्टी है विश्वकर्मा समाज को उपेक्षा और अपमान के सिवा कुछ नहीं दिया , सपा ने विश्वकर्मा समाज को एम.एल.सी. और मन्त्री बनाया सरकार में हिस्सेदारी दी , विश्वकर्मा ने आई.टी.आई. चौराहा मे जयश्री विश्वकर्मा ग्राम सुरौली में नथुनी विश्वकर्मा , ग्राम औरा चौरी मे दीनानाथ सिंह , रैश्री गांव में नीरज विश्वकर्मा , भटौली में ध्रुपद विश्वकर्मा , ग्राम हरीरामपुर में आकाश विश्वकर्मा , गौरी बाजार में राम दयाल विश्वकर्मा , सोनूघाट चौराहा पर अविनाश विश्वकर्मा के यहां चौपाल लगाकर विश्वकर्मा समाज से सपा प्रत्याशी ब्रहमाशंकर त्रिपाठी को जिताने की अपील की , पूर्वमन्त्री ने कहा कि हम भाजपा सरकार मे हो रहे उत्पीड़न और अपमान का जवाब उप चुनाव में उसे हराकर दें , उन्नाव के बिहार थाना मे भाटनखेडा गांव में मोहिनी विश्वकर्मा को जिन्दा जलाने की घटना को पुरे देश ने देखा है विश्वकर्मा समाज के गोरखपुर के दो नौजवान नेता सभासद सौरभ विश्वकर्मा और चन्दन विश्वकर्मा को सरकार के ईशारे पर पुलिस ने फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया आये दिन विश्वकर्मा समाज की हत्याएं बलात्कार जमीनो के कब्जा और मारपीट की घटनाओं को सरकार की पुलिस रोकने में असफल रही है   |

समाजवादी पार्टी लगातार विश्वकर्मा समाज की लड़ाई लड़ रहा है और समाज की मदद कर रहा है सपा सरकार बनने पर विश्वकर्मा समाज की पूरी मदद की जायेगी , सपा ही विश्वकर्मा समाज की सच्ची हितैषी है अगर विश्वकर्मा समाज का सम्मान बचाना है और समाज का उत्पीड़न रोकना है तो सपा की सरकार बनाये , यह उपचुनाव जीतने के बाद से ही सपा की सरकार बनने की चर्चा शुरू हो जायेगी , विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज का विकास सपा सरकार में केवल अखिलेश यादव और नेता ने किया है सपा सरकार में विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया , भाजपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस के अवकाश को रद्द करके विश्वकर्मा समाज का अपमान किया , सपा सरकार बनने पर पुन: विश्वकर्मा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जायेगा तथा विश्वकर्मा समाज को सरकार और योजनाओं में जनसंख्या के अनुरूप भागीदारी दी जायेगी , भाजपा गरीबो की विरोधी है और पूंजीपतियो की हिमायती है उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताकर माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में सन् 2022 में सपा सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करे ताकि विश्वकर्मा समाज को भागीदारी मिल सके , विश्वकर्मा के साथ पूर्वमन्त्री रामदुलार राजभर , अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ विश्वकर्मा , प्रदेश सचिव श्याम विश्वकर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निवास विश्वकर्मा , जिलाध्यक्ष गब्बूलाल विश्वकर्मा , पूर्वजिलाध्यक्ष जयश्री विश्वकर्मा , विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज विश्वकर्मा , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास विश्वकर्मा , बब्लू विश्वकर्मा , गोरखपुर के महासभा जिलाध्यक्ष यशपाल विश्वकर्मा , महासचिव कृष्ण कुमार विश्वकर्मा , विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा तथा कुंज बिहारी विश्वकर्मा , रविन्द्र विश्वकर्मा , अनिल विश्वकर्मा , सतीश विश्वकर्मा , मनोज विश्वकर्मा , सुनील विश्वकर्मा , अभिषेक विश्वकर्मा सभी ने सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को भारी मतो से जिताने की अपील की   |