पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी , पूर्व विधायक स्व. कोली को आदरांजली

ठाणे । ठाणे के पूर्व विधायक स्वर्गीय कांति कोली की पुण्यतिथि के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद का ठाणे शहर में आगमन हुआ उन्होंने स्वर्गीय कोली के घर पर जाकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्व कोली  की तस्वीरों पर पुष्पहार अर्पण कर आदरांजली अर्पित की , इस अवसर पर ठाणे शहर के विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे,  कोली समाज के विधायक रमेश पाटिल, पूर्व नगर सेविका नम्रता कोली और सिने अभिनेता जयंत वाडकर ने भी स्वर्गीय कोली को आदरांजली अर्पित की , इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने स्वर्गीय कांति कोली की धर्मपत्नी जयश्री कोली,  पुत्र मंगेश कोली, बहू नीता कोली,  पुत्र परेश कोली, बहू विद्या कोली, बेटी अर्चना महेश खेती, दामाद महेश केणी के साथ ही अन्य पारिवारिक सदस्यों का भी हाल चाल लिया |  

इन बातों की जानकारी देते हुए नंदकुमार मोरे ने बताया कि स्वर्गीय कोली की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कोली समाज महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ कोली, मराठवाड़ा अध्यक्ष वेंकट मुद्दीराज, उपाध्यक्ष वसंत संबूटवार, महिला प्रमुख पुष्पा ताई मढवी,  मंगल तांडेल,  जिला कोली समाज अध्यक्ष नारायण कोली, कोली समाज के जनार्दन पाटील,  गणेश वैती,  मालती पाटिल,  दत्ता मढवी, मनोज शिंदे,  शिल्पा सोनोने,  डॉ जे पी यादव,  नंद कुमार मोरे, सचिन शिंदे, तुकाराम डोंगरे,  धर्मवीर मेहरोल,  प्रेम गोरी,  राम भोईर,  विजय  बनसोडे,  कमर शेख,  स्वप्निल कोली,  दिलीप मोरे, सुनील माडल,  रामदास ढोले,  विजय गौड़ आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्शाकर स्वर्गीय कोली को आदरांजली अर्पित की , पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी,  कर्मचारी और ठाणे महानगर पालिका प्रशासन का भी अपेक्षित सहयोग मिला ऐसी जानकारी नंदकुमार मोरे ने दी ।