पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीडीओ गोला को सौपा ज्ञापन

गोरखपुर / जोखन प्रसाद | गोला ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने और पैट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की अंत में राष्ट्रपति को संबोधित अपना मांग पत्र बीडीओ सुनील कुमार कौशल को सौंपा , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील तिवारी ने कहा कि लाकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानी दी है ,जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी करने का काम किया है , हमारी मांग है कि पेट्रोल व डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए ।

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा ने सत्ता संभाली है पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु प्रति लीटर व डीजल पर 3.46 रु प्रति लीटर था पिछले छः सालों मे केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 23.78 रुपया प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी कर दी है , चौंकाने वाली बात है कि पिछले छह सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की गई है , इस तरह बार बार वृद्धि करके सरकार ने पिछले छह सालो में अट्ठारह लाख करोड़ रुपए कमा लिया और पिछले तीन माह मे लाकडाउन की स्थिति में भी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों मे वृद्धि करके जबरन वसूली कर सभी हदें पार कर दी है , अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे गिरावट के बाद भी पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रांत साहनी, श्रवण यादव, अनूप उमर, मंजूर आलम, जाहिद हुसैन, श्रीचंद जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, कौसर अली आदि उपस्थित रहे ।