पेशावर के मदरसे में हुआ IED ब्लास्ट

इस्लामाबाद |      पाकिस्तान में पेशावर के एक मदरसे में मंगलवार सुबह IED ब्लास्ट हुआ इसमें सात बच्चों की मौत हो गई , 70 लोग जख्मी हुए हैं इनमें से कई की हालत गंभीर है धमाके की वजह अभी पता नहीं चल सकी है पुलिस के सीनियर अफसर वकार अजीम ने बताया कि दिर कॉलोनी में स्थित जामिया जुबेरिया मदरसे में कोई व्यक्ति एक बैग छोड़कर गया था और उसके कुछ देर बाद ही धमाका हो गया , पेशावर एस.एस.पी. मंसूर अमन ने कहा कि हादसे की वजह पता की जा रही है , मदरसा रिहाइशी इलाके में है ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत आई , घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है आपको बता दे कि पाकिस्तान के पेशावर में 16 दिसंबर 2014 की सुबह करीब 10:30 बजे एक आर्मी स्कूल पर बंदूकधारी आतंकियों ने हमला किया था इसमें 132 बच्चों को मार दिया गया था , सात तालिबानी आतंकी स्कूल के पिछले दरवाजे से घुसे थे उनके हाथों में आटोमैटिक वैपन्स थे वे सीधे स्कूल के ऑडिटोरियम की ओर बढ़े जहां मौजूद मासूमों पर उन्होंने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं इसके बाद आतंकी एक – एक क्लासरूम में घुसकर फायरिंग करने लगे कुछ ही मिनटों के बाद स्कूल के अंदर लाशें बिछ गईं जानकारी के मुतबिक बच्चों के सामने ही आतंकियों ने स्कूल की प्रिंसिपल ताहिरा काजी को भी गोलियों से भून दिया था यह देखने के लिए मासूमों को मजबूर भी किया गया आतंकियों ने कुछ बच्चों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भूना तो कुछ छिपे बच्चों पर तब तक गोलियां बरसाईं जब तक उनके शरीर के टुकड़े बिखर नहीं गए इस कत्लेआम के लगभग 40 मिनट बाद पाक आर्मी ने मोर्चा संभाला , लगभग छह घंटे चले ऑपरेशन में आर्मी ने सातों आतंकियों को मार गिराया   |