पैसे की बर्बादी कर रहे मनपा अधिकारी कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप


ठाणे  ।   ठाणे मनपा के अधिकारियों द्वारा नियोजनशून्य कार्य किए जाने के कारण लाखों और करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है लेकिन इसके बाद भी अधिकारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसका नजारा ठाणे मनपा मुख्यालय पर ही देखा जा सकता है कुछ दिन पहले ठाणे मनपा मुख्यालय के बाहर के सभी  स्टोन व रेलिंग को नए सिरे से रंगापूजा गया था कुछ ही दिन हुए की मुख्यालय से सटे नवनिर्मित फुटपाथों को खोदकर  दिया गया फुटपाथ बंद होने के कारण नागरिकों को तो परेशानी होती ही है, लेकिन नियोजनशून्य कार्य करने के कारण ठाणे मनप्पा को भी आर्थिक चुना लग रहा है ऐसे गंभीर आरोप ठाणे कांग्रेस ओबीसी विभाग के शहर जिला अध्यक्ष राहुल पिंगले ने लगाया है उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए , बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही मनपा मुख्यालय के समीप फुटपाथों का बांधकाम किया गया था इसके साथ ही रंगाई पुताई भी की गई थी लेकिन एकाएक फुटपाथों को तोड़कर दिया गया है मनपा प्रशासन की यह पहल पूरी तरह अतार्किक कहा जा रहा है ।

शहर के दक्ष नागरिकों की शिकायतों के बाद भी संबद्ध अधिकारी इसको लेकर किसी भी तरह का सकारात्मक रुख नहीं अपनाते जबकि स्वयं ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर का अधिकारियों को निर्देश है कि वे जन शिकायतों को गंभीरता से लें लेकिन मनपा के अधिकारी इसकी सरेआम उपेक्षा कर रहे हैं इन बातों का जिक्र करते हुए राहुल पिंगले ने आरोप लगाया है कि ठाणे मनपा के अधिकारी की लापरवाही की वजह से जनता से प्राप्त पैसों की बर्बादी की जा रही है जो चिंता का विषय है पिंगले का कहना है कि ठाणे मनपा आयुक्त को की गई शिकायतों के मामले को भी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और वे संबंद्ध नागरिकों के शिकायतों की उपेक्षा करते हैं जब अधिकारी से यह सवाल किया गया कि रंगाई पुताई में इतनी जल्दबाजी क्यों है फुटपाथ के निर्माण के बाद भी उसे क्यों तोड़ दिया गया ऐसे सवाल उठाने पर अधिकारी ने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया , उल्टे उन्होंने शिकायतों की सिरे से अनदेखी की ।

इन बातों का जिक्र करते हुए पिंगले ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए ऐसे अधिकारी मनमानी तरीके से कामकाज कर रहे हैं जिस कारण जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है और उसका कुछ भी परिणाम नहीं निकल रहा है उन्होंने सवाल उठाया कि यदि ठाणे मनपा मुख्यालय के समीप फुटपाथों को तोडा ही जाना था तो उसे बनाया क्यों  गया बनाने के मद में भी लाखों की राशि खर्च की गई और इस कार्य में भी घपलेबाज भी हुई इससे इनकार नहीं किया जा सकता है अधिकारियों को पूर्व से ही पता रहता है कि उन्हें कौन सा काम करना है और कौन सा नहीं करना है लेकिन पैसे कमाने के लालच में ठाणे में मनपा के अधिकारी ठेकेदारों से सांठगांठ पर ऐसी हरकतें कर रहे हैं ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल पिंगले ने ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से मांग की है कि नियोजन शून्य कार्यक्षकरने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई हो उन्होंने ऐसे अधिकारियों के निलंबन की भी मांग की है ।