प्रज्ञासिंह ठाकूर के खिलाफ विधायक जितेंद्र आव्हाड का विरोध प्रदर्शन

 
चंद्रभूषण विश्वकर्मा 
ठाणे । चुनाव के दौर में सांसद उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकूर द्वारा पुलिस अधिकारी शहीद हेमंत करकरे के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में राकांपा के राष्ट्रीय सचिव तथा विधायक जितेंद्र आव्हाड द्वारा  शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया ,  इस दौरान आव्हाड ने कहा कि प्रज्ञासिंह ठाकूर को संत की उपाधि देना संत समाज का अपमान है उन्होंने कहा कि यदि साध्वी के श्राप से करकरे शहिद हुए है, तो क्या हाफिज सईद को भी श्राप दिया है ।
उल्लेखनीय है कि मालेगांव बम विस्फोट मामले में शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करते हुए शुक्रवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा था कि उन्हें फंंसाने की साजिश की गई है ।
 साध्वी ने कहा था कि उनके श्राप से ही करकरे की शहादत हुई है इसके विरोध में शनिवार को जनरल अरुणकुमार वैद्य मार्ग पर विधायक जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध जताया
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विधायक आव्हाड ने कहा कि प्रज्ञासिंह ठाकूर को संत की उपाधि देना संत समाज का अपमान होगा ।
क्यों कि  उन्होंने कहा कि संतों ने जाति और अजाति की लड़ाई लड़ी है इसके माध्यम से संत समाज ने मानवता के मिशाल को कायम किया है, ऐसी स्थिति में साध्वी प्रज्ञासिंह द्वारा दिया गया बयान अनुचित है आव्हाड ने कहा कि साध्वी प्रज्ञासिंह का श्राप इतना असरकारक है, तो उन्होंने पाक में मौजूद दहशतगर्दों को अभी तक श्रापित कर उनका विनाश क्यों नहीं किया आव्हाड ने कहा कि इस पर जनता की भी राय ली जाए इस आंदोलन में राकांपा के युवक कांग्रेस सेल के ठाणे अध्यक्ष मोहसीन शेख, विधानसभाध्यक्ष विजय भामरे, समीर पेंढारे, कैलास हावले, संदेश पाटील, राजू साबले सहित बड़ी संख्या पदाधिकारी मौजूद थे ।