प्रधानपति बैंक कर्मी व ग्राम सचिव पर आवास का पैसा निकालने का लगा आरोप

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   गोला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा के खरगपट्टी ग्राम पंचायत अंतर्गत नगवा प्रेम निवासी हरिवंश दुबे पुत्र मुनेश्वर दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्वांचल बैंक गोरखपुर के प्रधान प्रबंधक जिलाधिकारी गोरखपुर मंडलायुक्त मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी को मिलने वाले राशि को लाभार्थी के मृत्यु के बाद प्रधानपति सेक्रेटरी व बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से लाभार्थी के मृत्यू के पहले आए खाते में धनराशि को लाभार्थी के मृत्यु के लगभग 6 माह बाद दूसरा खाता खुलवा कर आवास का पैसा निकालने का आरोप लगाया है |

बता दें कि शिकायत कर्ता हरिवंश दुबे ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराते हुए लिखा है कि ग्राम पंचायत में किन्नू पुत्र नरेश का परिवार रहता है शासन द्वारा किन्नू पुत्र नरेश को वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास उपलब्ध कराया गया था पूर्वांचल बैंक देईडीहा में किन्नू पुत्र नरेश का एकल खाता खुला हुआ था जिसका खाता संख्या -3113080171 है लाभार्थी किन्नू को आवास स्वीकृति होने के तदुपरांत दिनांक 03 मई 2018 को किन्नू की मृत्यू हो गई , जिसका मृतक प्रमाण पत्र भी शवदाह गृह सेक्रेटरी ग्राम प्रधान द्वारा जारी कर दिया गया , सब के बावजूद लाभार्थी के मृत्यू के लगभग 6 माह बाद फर्जी तरीके से प्रधानपति सेक्रेटरी व बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से किन्नू व मुक्ता देवी का संयुक्त खाता पुनः इसी बैंक में दिनांक 14 नवम्बर 2018 को खोल दिया गया जिसका खाता संख्या-75092132657 है और इस खाता संख्या से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए आए 1 लाख 20 हजार रुपये को निकाल लिया गया , अब शिकायत कर्ता का सवाल है कि किन्नू के मृत्यू के 6 माह बाद उसका संयुक्त खाता कैसे खुला शिकायत कर्ता हरिवंश दुबे ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है  |