प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज की घोषणा का लोजपा छात्र प्रकोष्ठ ने किया स्वागत

वाराणसी ।  लोक जनशक्ति पार्टी छात्र प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अर्पण पाठक ने कोरोना संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह पैकेज आत्म निर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा मैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं , कि इस विपदा के समय में भी प्रधानमंत्री मोदी मध्यम वर्ग,किसान,मजदूरों के आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के बारे में सोच रहे हैं ।
यह पैकेज कुटीर उद्योग,गृह उद्योग,लघु मंझोले उद्योग एवम एमएसएमई के लिए है जिसके जरिये हर किसान खासतौर पर श्रमिक जो हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम करते हैं उनको आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा , इस फैसले का मैं हमारी पार्टी लोजपा उत्तर प्रदेश छात्र प्रकोष्ठ की तरफ से पूर्ण समर्थन करता हूं और स्वागत करता हूं  ।