प्रधान पर मनमानी का आरोप अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र

महाराजगंज |     परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिस्खोप के श्रीरामपुर टोले के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्यों को बिना ग्रामीणों के अपितु बाहरी ब्यक्तियो से कार्य लिए जाने का आरोप लगाया गया है जानकारी के लिए बता दें ग्राम पंचायत बिस्खोप के श्रीरामपुर टोले के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है उक्त मामले में खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां को लिखित प्रार्थना – पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है इस मौके पर पीड़ित ग्रामीण मजदूरो ने बताया जिसमें गौरी शंकर , सनोज , शिव चरण , जयगोबिन्द पाण्डेय , नन्दकिशोर , सोहन पासवान , आकाश त्रिपाठी , जितेन्द्र चौधरी , सहित ग्रामीण उपस्थित रहे जिनका आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्यों को ग्रामीणों से नहीं बल्कि बाहरी व्यक्तियों से करवाया जा रहा है हम लोग वैश्विक महामारी में बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और हमारे ग्राम सभा का ही कार्य सरकार के नियमों अनदेखी करते हुए बाहर से मजदूर बुलाकर यह कार्य कराया जा रहा है ऐसे में हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे होगा हम गरीबों के साथ न्याय करने की कृपा प्रदान करें और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपा प्रदान करें    |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट