प्रवासी मजदूरों के कारण स्थिति हो सकती है भयावह

चौरी भदोही  |  विगत एक पखवाड़े से प्रवासी मजदूरों का लगातार जिले में आना लगा हुआ है जगह-जगह प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं इसके बावजूद जिले के कुछ क्षेत्रों में प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने से कतरा रहे हैं एक तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाएं नहीं है खानेv पीने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है इसके साथ-साथ इस भीषण गर्मी में अधिकतर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बिजली व्यवस्था ना होने के कारण प्रवासी मजदूरों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी हो रही है इसी अव्यवस्था के चलते प्रवासी मजदूर आसपास के क्षेत्रों और अपने घरों में बेरोकटोक आ जा रहे हैं जिसके कारण संक्रमण की आशंका लगातार बनी हुई है  |
चौरी क्षेत्र के बरदहा जमुआ अमवा माधवरामपुर मानिकपुर ममहर चौरी खास सहित दर्जनों गांव में प्रवासी मजदूर बाहर से आए हुए हैं और बेरोकटोक के गांव में भ्रमण कर रहे हैं अगर जिम्मेदार पदों पर रहने वाले व्यक्ति प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर आने से नहीं रोकेंगे तो स्थिति भदोही जिले की विस्फोटक होने से कोई नहीं रोक सकता ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को बार बार सूचित किया जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है ग्राम प्रधान द्वारा कागजों पर ही सारा कोरम पूरा कर लिया जा रहा है कहीं-कहीं प्रवासी मजदूरों को समूची भोजन व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है जिसको लेकर प्रवासी मजदूरों में काफी रोष भी व्याप्त है     |