प्रवासी मजदूरों के भोजन व नाश्ते का प्रबन्ध कर रही जवान सम्मान समिति 

सकलडीहा,चंदौली l  कोरोना महामारी से पूरी दुनिया अस्त व्यस्त हो चुकी है लॉक डाउन-4 का आगाज हो गया है मजदूर व कर्मचारी कल कारखाने , फैक्ट्रियां बंद होने से अपने अपने गांव की ओर लौट रहे हैं वहीं चंदौली जनपद में भी पंजाब , गुजरात , महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कल कारखाने बंद होने से यहां के स्थानीय श्रमिक भी अपने अपने गांव लौट आए हैं जिसमें सकलडीहा विकासखंड के धरहरा गांव में भी अभी तक 9 प्रवासी मजदूर आए l
जिनकी सतर्कता के साथ निगरानी करते हुए जवान सम्मान समिति के अध्यक्ष मणि देव चतुर्वेदी और समाजसेवी शिक्षक अमरनाथ राय सहित समिति के सदस्यों ने पूरी तत्परता के साथ निगरानी करते हुए गांव के विद्यालय को ही क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया है , पहले से ही जागरूकता कार्यक्रम , गांव को सैनिटाइज करना , लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सहित साफ सफाई की व्यवस्था को देखते हुए समिति तत्पर है , वहीं प्रवासी श्रमिकों के लिए गांव के विद्यालय की साफ सफाई करा कर बिजली ,पानी और पंखे की व्यवस्था कर सुबह शाम का नाश्ता और भोजन मणि देव चतुर्वेदी और अमरनाथ राय द्वारा गांव के सहयोग से सेंटर में उनकी सेवा की जा रही है।क्षेत्र में जानकारी मिलने पर संस्था के लोग पूरे तन मन धन से समर्पित होकर ऐसे समय में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर हैं l