प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के नेतृत्व में सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण

महाराजगंज /  आकाश अग्रहरि  ।  कोरोना वायरस के संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए फील्ड में समाचार कवरेज कर रहे पत्रकारों को लाकडाउन के अट्ठारहवे दिन शनिवार को जनपद के कोल्हुई, फरेन्दा, श्यामदेउरवा व परतावल क्षेत्र के पत्रकारों को प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित कर कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने की अपील की गई  ।

प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कोरोना की महामारी से पूरा देश एवं विश्व ग्रसित है , लोगों तक इस महामारी से जुड़ी खबरों को पहुंचाने के लिए मीडिया कर्मी संक्रमित क्षेत्रों सहित अन्य इलाके में आवाजाही बनी रहती है , ऐसे में उन्हें संक्रमण से बचने एवं सावधानी से काम करने की जरूरत है , जिसके लिए सोशल डिस्टेंस बहुत ही जरुरी है ,  जिसके प्रति हम सभी को गंभीरता के साथ अपनाने व अन्य लोगों को जागरूक करने की जरूरत है , क्लब के संरक्षक राहुल त्रिपाठी ने कहा कि अपने देश व समाज को बचाने के लिए कोरोना जैसी महामारी की गंभीरता को समझना बेहद जरुरी है , प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के जिलामंत्री आशीष शुक्ला ने कहा कि कोरोना से हम जागरूक रह कर ही इस बीमारी से बच सकते है।