फंडिंग का काम देखनेवाला आतंकी नांदेड से हुआ गिरफ्तार 

मुंबई |       पंजाब CID और नांदेड़ पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी समर्थक एक शख्स को शहर के शिकारी घाट बाजार से देर शाम अरेस्ट किया है और वह खालिस्तान जिंदाबाद नाम के संगठन का सदस्य है एवं यह पता चला है कि यह संगठन बेल्जियम द्वारा वित्त पोषित है और गिरफ्तार हुए शख्स की पहचान सरबजीत सिंह किरात के रूप में हुई है जांच में सामने आया है कि उसने कुछ हिंदुत्ववादी नेताओं की हत्या की साजिश रची थी और उसे मंगलवार सुबह अमृतसर ले जाया गया है आपको बता दे कि सरबजीत सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और खालिस्तान समर्थक चार अन्य आतंकवादियों के साथ वह फंडिंग का काम देखता था एवं कई बार विदेश यात्रा कर चुका था , खिलास्तान के समर्थन में विदेशों में हुए कई प्रदर्शनों में भी वह शामिल रहा है उसने जिन नेताओं की हत्या की साजिश रची थी और वे मुखर रूप से खालिस्तान का विरोध करते रहे हैं और आपको यह भी बता दे कि आरोपी के खिलाफ अमृतसर में कई केस दर्ज थे , कुछ महीने पहले वह फरार होकर नांदेड़ आ गया था , नांदेड़ में कीरत की गिरफ्तारी के बाद अब उसे छिपाने वालों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है बता दें कि नांदेड़ सिक्खों का पवित्र धर्म स्थल है और यहां बड़ी संख्या में सिख अनुयायी आते हैं          |