फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले के खिलाफ जांच में जुटी गोला पुलिस 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  एक तरफ पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वही फर्जी पासपोर्ट पर कई बार थाईलैंड की यात्रा करने का आरोप गोला थाना स्थित बरईपार गांव के शरद मिश्र पुत्र कलाधर मिश्र पर लगा है , गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी निवासी सुनील तिवारी पुत्र महेंद्र तिवारी ने एक तहरीर के माध्यम से इस बात की जानकारी गोला पुलिस को दी है कि ग्राम बरईपार निवासी शरद मिश्र पुत्र कलाधर मिश्र ने फर्जी दस्तावेजों के सहायता से तीन पासपोर्ट बनवाये है तथा इन पासपोर्ट की सहायता से विदेश यात्रा भी करते है आरोप है कि पहला पासपोर्ट इस ब्यक्ति के द्वारा अपने मूल नाम से बनवाया गया था जबकि दुसरा पासपोर्ट ई 1380270 श्रवण कुमार के नाम से तथा तीसरा पासपोर्ट एन 6763956 हृदयनाथ मिश्र के नाम से बनवाया था  |
तिवारी ने यह भी बताया कि इन तीनो पासपोर्ट से यह ब्यक्ति अक्सर थाईलैंड की यात्रा करता रहता है और थाइलैंड जाकर ठगी व जालसाजी का कार्य करता है इसलिए तिवारी ने तहरीर के माध्यम से जांच कर कार्यवाही की मांग की है , सवाल यह है कि क्या एक ही नाम पर कई पासपोर्ट बनवाने वाले शरद मिश्र आखिर देश को धोखा क्यों दे रहा है ?
क्या शरद मिश्र किसी गलत साजिश के लिए इन तीनो पासपोर्टों का इस्तेमाल करता है  ?
आखिर शरद मिश्र जैसे लोग अबतक प्रशासन की नजर में क्यों नहीं आये ?
देखना यह है कि  इन तीनो पासपोर्टों का तार कहा कहा जुड़ा है कहि किसी साजिश को अंजाम देने के फिराक में तो नहीं ना था शरद मिश्र ?
देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर गोला पुलिस इस गुत्थी को कब तक सुलझाती है  ?
तो वही इस संबंध में कोतवाल हेमेंद्र पांडेय का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है मिलेगी तो जांचकर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।