फर्जी पासपोर्ट मामले में पुलिस ने भारत-नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

सोनौली / महाराजगंज  |  नेपाली नागरिकों को भारतीय बताकर फर्जी पासपोर्ट बनाए जाने के मामले में कैंट पुलिस ने भारत-नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया है , नेपाली नागरिकों को भारतीय बताकर फर्जी पासपोर्ट बनाए जाने के मामले में कैंट पुलिस ने भारत-नेपाल मैत्री संघ के वर्ष 2015 में संगठन के तत्कालीन अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने आरोपितों के खिलाफ शाहपुर व कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी फर्जी कागजात से 26 नेपाली नागरिकों का बना था भारतीय पासपोर्ट वर्ष 2009 में जीआरडी, कूड़ाघाट के पते पर फर्जी कागजात से 26 नेपाली नागरिकों का भारतीय पासपोर्ट बनवा दिया गया इसके सहारे कई नेपाली नागरिक विदेश भी चले गए  ।

भारत-नेपाल मैत्री संघ के तत्कालीन अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने इसके लिखाफ शिकायत अधिकारियों से की थी तत्कालीन एसपी ग्रामीण ने जांच के बाद मोहन लाल गुप्ता की तहरीर पर 2015 में फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले 26 नेपाली लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था मामले की जांच कर रही कैंट पुलिस ने 20 फरवरी, 2020 को नंदानगर के न्यू प्रोजेक्ट रोड निवासी राजेश पासवान को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जांच में कई अन्य लोगों का नाम सामने आया है, जिन्होंने पासपोर्ट बनवाने में सहयोग किया था शाहपुर थाने में भी पांच नेपाली लोगों पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने का केस दर्ज हुआ था जिसकी जांच चल रही है सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि नेपाली नागरिकों का फर्जी पासपोर्ट बनवाने में मदद करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी सभी पहलुओं की जांच हो रही है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट