फलादार वृक्षों का पौधारोपण कर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत

रसडा /बलिया |  रसड़ा क्षेत्र के कोटवारी गांव में रविवार की दोपहर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने फीता काटकर फलादार वृक्षों का पौधारोपण कर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत किया वही लोगो को पर्यावरण को संरक्षण के लिये पौधा की सुरक्षा का आह्वान किया , मंडलायुक्त विजय विस्वास पंत एवम मुख्य विकास अधिकारी बद्री प्रसाद सिंह ने सयुक्त रूप से पौधा रोपड़ किया उन्होंने ग्राम प्रधान बृजेश कन्नौजिया को पौधों के पानी देने एवम सुरक्षा करने का निर्देश दिया , उन्होंने प्रधान से प्रवासी मजदूरो को रोजगार एवम गाव में कराये गये विकास कार्यो की जानकारी लिया गांव की शोसल आडिट की रिपोर्ट देने का आदेश दिया ।

ग्रामीणों की समस्या से रुवरु हुये उन्होंने सीडीओ एवम खण्डविकास अधिकारी संतोष यादव को जाच करने का निर्देश दिया अधिकारियों को विकास की गति को तेज करने का भी निर्देश दिया इस मौके पर उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव, डीडीओ शशि मौल मिश्रा, श्रद्धा यादव, खण्ड विकास अधिकारी संतोष यादव, एडीओ पंचायत ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह,लाल चन्द राम, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ग्राम प्रधान वृजेश कन्नौजिया ने सबका आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्ट : उमाशंकर विश्वकर्मा