बंगाल में वोटिंग से पहले EC हुई सख्त

कोलकाता / बंगाल |       पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल अब तेज होती जा रही है और 27 मार्च को यहां 30 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग होनी है इससे पहले चुनाव आयोग ने गुरुवार को सख्ती दिखाते हुए राज्य के 4 इलाकों के IPS ऑफिसर्स के तबादले किए हैं बता दे कि ट्रांसफर किए जाने वाले अधिकारियों में पश्चिम जोन के ADG संजय सिंह , दक्षिण कोलकाता के DCP सुधीर नीलकंठ , कूच बिहार के SP के कन्नान , डायमंड हार्बर के SP अविजीत बनर्जी और झारग्राम की जिला चुनाव अधिकारी आयशा रानी शामिल हैं और चुनाव आयोग ने राजेश कुमार को पश्चिम जोन का नया ADG , जोयशी दासगुप्ता को DEO झारग्राम , अरिजीत सिन्हा को डायमंड हार्बर का SP , देबाशिश धर को SP कूच बिहार और आकाश मघारिया को साउथ कोलकाता को नया DCP बनाया है आयशा रानी को चुनाव खत्म होने तक राज्य के मुख्य सचिव को कार्यालय भेज दिया है चुनाव आयोग ने बताया कि इन अफसरों के इलाके में लगातार हिंसा की शिकायतें आ रहीं थीं और आयोग ने कहा कि इन अधिकारियों को चुनाव से संबंधित कोई काम नहीं दिया जाएगा          |

आपको यह भी बता दे कि इससे पहले चुनाव आयोग ने मार्च की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के DGP वीरेन्द्र कुमार को उनके पद से हटाया था और उनकी जगह पी. निरंजयन को नया DGP नियुक्त किया गया था एवं चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को ये निर्देश भी दिया था कि वीरेन्द्र को चुनाव से जुड़ी कोई भी जिम्मेदारी ना दी जाए और पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी एवं 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट) , 1 अप्रैल (30 सीट) , 6 अप्रैल (31 सीट) , 10 अप्रैल (44 सीट) , 17 अप्रैल (45 सीट) , 22 अप्रैल (43 सीट) , 26 अप्रैल (36 सीट) , 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है तथा काउंटिंग 2 मई को की जाएगी          |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *