बच्चा चोर समझ युवक की हुई पिटाई

ठाणे । स्थानीय पुलिस के लिए बच्चा चोर की अफवाह सिरदर्द बनता जा रहा है बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर लोगों में भ्रम भी पैदा किया जा रहा है जिस कारण कई निर्दोषों की पिटाई हो रही है मुंब्रा के बाद अब दिवा परिसर में भी बच्चा चोर की अफवाह फैली है इसी अफवाह की चपेट में आकर एक युवक की जोरदार पिटाई कर दी गई स्थानीय नागरिकों की इस हरकत पर पुलिस ने चेतावनी दी है कहा गया है कि यदि ऐसी हरकत हुई तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी लेकिन आज दीवा में एक युवक को बच्चा चोर समझकर पीटे जाने की घटना सामने आई है पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस युवक को दिवा पुलिस चौकी ले लाई चौकी के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए , मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलग दिवा चौकी पहुंचे इकट्ठा हुई भीड़ को हटाया गया मौके पर दंगा नियंत्रण पथक को भी बुलाया गया । 

 पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाहें बहुत तेज से फ़ैल रही है पुलिस का कहना कि कोई भी कानून अपने हाथ में ना लें अगर इस प्रकार की कोई घटना हो तो तुरंत पुलिस थाने में संपर्क करें दिवा पूर्व स्थित मुंब्रा देवी कालोनी में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास एक ट्रक गुजर रही थी सड़क के किनारे खड़ा पिंटू निषाद (22)  पीछे हटा पीछे खड़े बच्चे पर उसका पैर पड़ गया उसने बच्चे को संभाला इसी दौरान बच्ची जब चिल्लाई तो उसके साथ खड़ी उसकी मां ने चोर समझकर चिल्लाई युवक घबरा कर भागने लगा लोगों ने चोर समझकर दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी पुलिस ने युवक को मेडिकल के लिए कलवा छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल भेज दिया है ऐसी जानकारी मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलग ने दी है ।