बच्चे को ठाणे मनपा देगी पोलियो डोज

ठाणे । राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत ठाणे मनपा की ओर से रविवार 18 सितंबर 2022 को पल्स पोलियो मुहिम की शुरुआत होगी , ज्ञात हो कि 5 वर्ष तक के तमाम बच्चों को पल्स पोलियो डोज दिया जाएगा , इस संदर्भ में ठाणे मनपा प्रशासक व आयुक्त डॉ विपिन शर्मा तथा अतिरिक्त आयुक्त १ संदीप मालवीय ने आदेश दिया है ।बता दे कि पोलियो उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है , उसी की पृष्ठभूमि में भारत में भी लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता रहा है , आगामी 18 सितंबर 2022 को ठाणे शहर में भी चलाया जाएगा जिसमे पांच साल के सभी बच्चों को पोलियो डोज दिया जाएगा । 

 बताया गया है कि शहर के कई भागों में पोलियो डोज सेंटर सक्रिय किए गए हैं अवकाश का दिन होने के कारण बच्चे या और उसके माता पिता  घर पर ही रहेंगे जिस कारण ऐसे अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पोलियो डोज केंद्रों पर आकर अपने बच्चे को पोलियो डोज दिलवा सकते हैं , इसके साथ ही कहा गया है कि अभिभावक अपने बच्चों को प्रथम जन्मदिन के पहले बी.सी.जी., ट्रिपल पोलिओ, गोवर, काविळ, पेंटाव्हॅलेट टीके अवश्य लगाएं , ताकि बच्चा सुरक्षित रहे ताकि विभिन्न बीमारियों से बच्चे का बचाव हो सके ।