बच्चों को पिलाई गई पोलियों की दवा 

ठाणे |     ठाणे जिला परिषद  के आरोग्य विभाग की ओर से चलाए गए उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 89 हजार 126 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई है बता दे कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनिष रेंघे के अनुसार जिले में अगले पांच दिनों तक पी.पी.आई. मुहिम के तहत शेष बच्चे बच्चों को पोलियों की दवा को पिलाया जाएगा और रेंघे का कहना है कि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रुपाली सातपुते और स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. गौरी राठौड़ के मार्गदर्शन में मुरबाड , कल्याण , अंबरनाथ और भिवंडी तहसीलों में 1 लाख 5 हजार 10 बच्चों के लसीकरण का नियोजन 1 हजार 193 पोलियो बूथों पर किया गया , इस मुहिम में 175 मोबाइल टीमों के साथ 2 हजार 754 टीमें तैयार की गई थी इन टीमों में स्वास्थ्य अधिकारियों , आंगनवाड़ी सेविकाओं , सहायकों , आशा कार्यकर्ता और  आरोग्य कर्मचारियों के साथ 9 हजार 418 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी    |