बच्चों को पोलियो डोज पिलाने के लिए मनपा ने किया आवाहन

ठाणे |      राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ठाणे मनपा की ओर से रविवार 1 नवंबर 2020 को सभी छोटे बच्चों को पोलियो का डोज दिया जाएगा इस अभियान के तहत नागरिकों से महापौर नरेश म्हस्के व अतिरिक्त आयुक्त (1) गणेश देशमुख ने आवाहन किया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में एक विशेष पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करने के साथ पोलियो उन्मूलन का लक्ष्य रखा है , पिछले 15 सालों से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को ठाणे मनपा को अच्छा प्रतिसाद मिला है इस अभियान में सभी स्तर के नागरिकों को लाभ मिल रहा है 1 नवंबर 2020 से मनपा की ओर से यह विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी बता दे कि इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों को यह डोज दिया जाएगा और इस अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा छूट न सके इस पर विशेष ध्यान रहेगा इस अभित्यं के तहत घर – घर जाकर अभिभावकों से पूछताछ कर पोलियो डोज दिया जाएगा , इसलिए मनपा ने नागरिकों को इस अभियान में सहयोग करने के लिए आवाहन किया है    |