बजट की आड़ में चिन्हित नगरसेवकों पर निधियों की बारिश

ठाणे | ठाणे मनपा द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए मंजूर बजट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं आरोप लगाए जा रहे हैं कि कुछ चिन्हित नगरसेवकों पर बजट की आड़ में निधियों की बारिश की जा रही है जबकि अन्य नगरसेवकों को निधि कम दिए जाने के कारण वे आधारभूत समस्याओं का भी समाधान नहीं कर पाएंगे , इस मामले को भाजपा की नगरसेविका मृणाल पेंडसे ने उठाया है उन्होंने मांग की है कि हर नगरसेवकों को बजट के माध्यम से प्रभाग के लिए समान अनुपात में निधि मिलनी चाहिए लेकिन वैसा नहीं हो रहा है स्थिति ऐसी है कि चिन्हित नगरसेवकों के वॉर्ड में 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ के प्रकल्प हेतु निधियां आबंटित की जा रही है कहा गया है कि सामान्य नगरसेवक अपने वार्ड की आधारभूत समस्याओं का भी निदान निधि अभाव के कारण नहीं कर पा रहे हैं नगरसेविका मृणाल पेंडसे का कहना है कि प्रकल्पों के लिए निधि आबंटित करने की जगह आवश्यक और महत्वपूर्ण काम के लिए निधि दी जानी चाहिए लेकिन ठाणे मनपा में ऐसा नहीं हो रहा है खासकर स्थायी समिति द्वारा मंजूर बजट साफ बता रहा है कि उनका झुकाव विशेष नगरसेवकों की ओर ही अधिक है |

कोरोना के कारण मनपा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसके बाद भी नए प्रकल्पों के लिए निधि का आबंटन कतई उपयुक्त नहीं है पेंडसे ने इन बातों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में थिमपार्क हो या बॉलीवुड पार्क उसके लिए निधि का आबंटन ही नहीं किया जाना चाहिए था लेकिन इसके बाद भी दोनों के लिए ३० करोड का आबंटन किया गया है इसके पहले ठाणे शहर में इस प्रकल्प की आड़ में कैसा घपला हुआ ठाणेकरों ने करीब से महसूस किया है इसके बाद भी उसके लिए निधि आबंटित किए जाने पर उन्होंने सवाल खड़ा किया है और ठाणे शहर के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि शहर में स्थित तालाबों व उद्यानों के लिए निधि का रोना रोया जा रहा है जबकि बड़े प्रकल्पों से सीमित लोगों को ही फायदा होता है इसका उदाहरण दादाजी कोणदेव स्टेडियम तथा शरद चंद्र पवार स्टेडियम बना है सालाना इसके रखरखाव के नाम पर करोड़ो की राशि खर्च की जा रही है लेकिन ये स्टेडियम आज तक एक खिलाड़ी भी तैयार नहीं कर पाया है पेंडसे का आरोप है कि सामान्य नगरसेवक अपने प्रभाग की पानी , रास्ते , गटर फुटपाथ जैसी समस्या के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने मांग की है कि सभी नगरसेवकों को समान अनुपात में विकास निधि का आबंटन किया जाए जिसके साथ ही पेंडसे ने इस बात को दोहराया कि ठाणेकरों को 500 स्क्वायर फुट का घरमाफी मिलना चाहिए क्योंकि सत्ताधारी दल शिवसेना ने गत ठाणे मनपा चुनाव मे कर माफी का वादा किया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *