बड़ी तादात में ट्रकों और आटो से प्रवासी जा रहे घरों को

वाराणसी  ।  बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों में काम करने वाले लोगों का पलायन जारी है , ट्रक और आटो बुक कर लोग सैकड़ों किलोमीटर दूरी तय कर अपने घरों को जा रहे हैं , इन सब मजदूरों का कहना है कि प्रति व्यक्ति 4 हजार से 6 हजार रुपए देकर अपने घर की तरफ जा रहे हैं , ट्रक को बुक कर प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुंबई से बिहार तक का सफर है , कोई राजस्थान से आया है तो कोई दिल्ली से आ रहा है , लगातार यह सिलसिला बाईपास पर देखने को मिल रहा है  कुछ मजदूर हैं जो पैदल ही चले आ रहे हैं  |
पूछने पर बताते हैं कि 7 दिन 8 दिन से हम लोग इसी तरह चलते आ रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र के ऑटो में भी लोग तीन तीन चार चार दिन से चलते हुए जा रहे हैं अपने घर की तरफ उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से हमें कोई राहत नहीं मिला है , हम लोग अपने अपने गांव में सूचना दे दिए हैं कि हम लोग आ रहे हैं और हमारे गांव वाले हमें 10 – 12 दिन के लिए स्कूलोंमें रखेंगे और हम वहीं जांच भी करवा लेंगे ।