बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस समारोह

छिंदवाड़ा  । आज छोटी बाजार स्थित राम मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार भगवान विश्वकर्मा का पूजन हवन अपनी समयावधि में संपन्न किया गया, जिसमें समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ जिसमें समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया, हर बच्चा अपने आप में कुछ स्पेशल था प्रतियोगिता में जजमेंट के दौरान इन्हें जच कर पाना बहुत मुश्किल था सभी ने बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी, जिन्हें सभी ने खूब इंजॉय किया इसी बीच कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि माननीय दीपक सक्सेना (पूर्व मंत्री) वा माननीय चंद्रभान चौधरी (पूर्व मंत्री) हमारे विशेष अतिथि  माननीय गंगा प्रसाद तिवारी, माननीय विश्वनाथ ओके जी, धर्मेंद्र मिगलानी जी महापौर योगेश कांता सदारंग सहित भाजपा नेता श्री बंटी साहू उपस्थित हुए ।

जिनके समक्ष हमारे विराट विश्वकर्मा समाज महा संगठन के जिलाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा जी ने मंच में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए भवन निर्माण के मुद्दे को अपने अंदाज में उठाया और पुनः फिर एक बार तमाम बिंदुओं को उनके सामने रखा और लास्ट में श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा जी ने अपने तीखे अंदाज में जनप्रतिनिधियों को कहा की विश्वकर्मा भवन तो बनेगा ही आप नहीं भी बनाएंगे तो भी बनेगा लेकिन, अगर आपका सहयोग मिलेगा तो हमारे लिए अच्छा होगा अन्यथा भवन तो हम बनाएंगे  ।

उसके पश्चात एकाएक हमारे मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने शब्दों में अपनी बातें रखी और भवन निर्माण के मुद्दे को अपनी स्वीकृति प्रदान की , अंत में हमारे मुख्य अतिथि दीपक सक्सेना जी ने अपने अंदाज में और अपने शब्दों में भवन निर्माण के मुद्दे को अपनी स्वीकृति दी और कहा कि भवन बनेगा और जरूर बनेगा और कहां की मैं वादा करता हूं कि आने वाले वर्ष मैं आपका यह प्रोग्राम आपके नए भवन में होगा और मैं उसमें जरूर आऊंगा माननीय सक्सेना जी की यह बात सुनकर समाज के समस्त लोग काफी प्रसन्न हुए और ऐसा लगा कि शायद अब भवन निर्माण का जो सपना सब ने देखा है वह पूर्ण होने की दिशा की ओर बढ़ रहा है  ।

इसी बीच हमारे सेलिब्रिटी गेस्ट बादल भारद्वाज ने भी अपनी आवाज का जादू कुछ यूं बिखेरा की हर कोई बैठे-बैठे झूम उठा उनके द्वारा लगातार तीन प्रस्तुतियां दी गई उसके पश्चात भी बार-बार वंस मोर वंस मोर की आवाज से हॉल में गूंज रही थी , इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें भारती विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा को सम्मानित किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतियोगियों को शील्ड से पुरस्कृत किया गया   ।

विराट विश्वकर्मा समाज महा संगठन इसी तरह सभी सामाजिक बंधुओं और माताओं बहनों से आगे भी ऐसे ही सहयोग की कामना करता है  ।