बलिया अवैध असलहे के साथ पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफतार

बलिया | बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक अदद बंदूक एसबीबीएल 12बोर व 3अदद ज़िंदा कारतूस 02तमंचा एक चाकू व सोने का आभूषण बरामद किया गया , अभियुक्तों द्वारा अगरसण्डा में एक मकान में ग्रिल तोड़कर एक बंदूक व सोने चांदी के जेवरात तथा कुछ नगद रुपए की चोरी की गई थी , जिसमें प्रभारी निरीक्षक शशी मौलि पांडे मय हमराह के द्वारा फेफना तिराहे पर मौजूद थे कि वही पर उपनिरीक्षक दशरथ उपाध्याय हेड कांस्टेबल मंगला प्रसाद उपाध्याय आदि के द्वारा मुखबिर की सूचना मिली कि अगरसण्डा से चोरी हुई बंदूक की खरीद व फरोख्त के लिए कुछ सातीर अपराधि रसड़ा रोड़ पर एकौनी गांव के निकट सड़क के दाहिने तरफ स्थित पहलवान बाबा के मंदिर के पिछे उच्च प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में एकत्रित हुए हैं , इस सूचना पर विश्वास करके फेफना पुलिस द्वारा अपराधियों को चारों तरफ से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए बरामदे में बैठे हुए चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया नाम पता पूछे जाने पर जामा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम छोटु बनारसी पुत्र श्याम बिहारी मुसहर निवासी मऊ जिला थाना पकड़ी जनपद बलिया बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई |

एक आदद क्रीम कलर चादर में एक एस बी बी एल गन नंबर k3907व03अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा बोरी में रखी अदद हथौड़ी बड़ा पेचकस तथा लोहे का छोटा सा रम्मा व एक पतला टॉर्च बरामद किया गया उसके दाहिने जेब से बैंक ऑफ बड़ोदरा की पासबुक के अंदर ₹1000 नगद बरामद हुए पासबुक अंजनी उपाध्याय के नाम से है पैंट के बाय जेब से सफेद धातु की 2 जोड़ी पायल बरामद हुआ तथा एक मोबाइल सैमसंग का बरामद किया गया तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश बनारसी पुत्र श्याम बिहारी शहर निवासी मऊ जी थाना पकड़ी जनपद बलिया के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक पासबुक और पायल बरामद हुए तीसरे व्यक्ति ने आपका नाम सुभाष अनुसार पुत्र नगीना उर्फ हरिमू शहर निवासी नोनिया छपारा थाना नगरी सुखपुरा बलिया मऊ जी थाना जनपद बलिया बताया उसके पास से एक तमंचा 12 बोर जिंदा कारतूस एक पासबुक पंजाब नेशनल बैंक वह कुल ₹100 बरामद हुआ चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सरोज बनारसी पुत्र वीर बहादुर मुसहर निवासी मऊ जी थाना पकड़ी जनपद बलिया बताया जामा तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास एक चाकू वह कुछ जेवरात बरामद किए गए |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा